UP : गलियों में घूमने वाली फीमेल डॉगी 'जया' की चमकी किस्मत, पासपोर्ट के साथ जाने वाली है नीदरलैंड! देखें वीडियो

जया को नीदरलैंड ले जाने के लिए उनका पासपोर्ट और वीजा भी तैयार कर लिया गया है. इसके साथ ही उसे फिट टू फ्लाई सर्टिफिकेट भी मिल चूका है। 
 | 
BANARAS
बनारस की गलियों में घूमने वाले एक आवारा स्ट्रीट डॉग की किस्मत देखते ही देखते चमक गई। कभी सड़कों पर घूमने वाली 'जया' अब नीदरलैंड जा रही हैं। जया को नीदरलैंड ले जाने के लिए सभी कानूनी प्रक्रियाएं भी पूरी कर ली गई हैं। समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, जया को नीदरलैंड ले जाने के लिए उसका पासपोर्ट और वीजा (VISA) भी तैयार हो चुका है। इसके साथ ही उसे फिट टू फ्लाई सर्टिफिकेट भी मिल चूका है। READ ALSO:-ग्रेटर नोएडा : प्रॉपर्टी डीलर ने गली में घू्मने वाली फीमेल डॉग से किया रेप, पकड़े जाने पर तीसरी मंजिल से फेंका....

 

इसी तरह मिरल को मिली जया 
रिपोर्ट के मुताबिक, बनारस से दिल्ली पहुंचने के बाद 'जया' 31 अक्टूबर को एम्स्टर्डम के लिए उड़ान भरेगी। मालूम हो कि नीदरलैंड की मेराल बोंटेनबेल इसी साल अप्रैल में बनारस आई थीं। तभी मिरल ने जया को देखा था। 

 


समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए मिरल ने कहा, 'मेरा नाम मिरल बोंटेनबेल है। मैं एम्स्टर्डम, नीदरलैंड से हूं। जब मैं बनारस आई और घूमने निकली था तो जया हमारे पास आई। वह बहुत प्यारी थी। वह मुझसे लिपटना चाहती थी... उसने हमारा पीछा करना शुरू कर दिया और तभी दुर्भाग्य से अन्य कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। एक गार्ड ने उसे बचाया और मेरा उस समय उसे गोद लेने का कोई इरादा नहीं था।

 

'जया' उड़ान भरने को तैयार
मिरल ने बताया कि मैं सिर्फ जया को सिर्फ रोड से हटाना चाहती थी। मैं वास्तव में खुश हूं कि यह अब मेरे साथ जाएगी।' यह एक लंबी प्रक्रिया रही है। मुझे इसके लिए छह महीने तक इंतजार करना पड़ा...मैं हमेशा से एक डॉग पालना चाहती थी और मुझे इससे प्यार हो गया...'' आपको बता दें कि कुत्तों के हमले के बाद डौगी जया घायल हो गई थीं और फिर एक एनजीओ की मदद से उनका इलाज किया गया था। मिरल ने बताया कि एनजीओ की मदद से जया का पासपोर्ट बन गया है और अब वह उड़ान भरने और मेरे साथ जाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। 
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।