UP : ‘ये प्रदर्शनी मत लगाओ भाई’, मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के फोटोशूट पर रोते हुए बोलीं शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता की मां

आगरा के कैप्टन शुभम गुप्ता 22-23 नवंबर को हुई आतंकियों से मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर के राजौरी में शहीद हो गए थे। शहीद का पार्थिव शरीर खेरिया एयरपोर्ट से पहले आगरा स्थित उनके घर पहुंचा। यहां बड़ी संख्या में लोगों ने श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी पहुंचे और श्रद्धांजलि दी।
 | 
BJP
आगरा के कैप्टन शुभम गुप्ता जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों से लड़ते हुए शहीद हो गए। उनकी शहादत से ताजनगरी में गम का माहौल है। ताजनगरवासी शुभम गुप्ता के घर पहुंच रहे हैं और उनके माता-पिता को सांत्वना दे रहे हैं। शहीद कैप्टन की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। जहां एक तरफ उन्हें अपने बेटे पर देश के लिए जान कुर्बान करने पर गर्व है, वहीं दूसरी तरफ उन्हें अपने बेटे के इस दुनिया से चले जाने का गम भी है। योगी सरकार ने भी कैप्टन की शहादत को नमन किया।  इसके अलावा कहा गया है कि परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद, परिवार के एक सदस्य को नौकरी और आगरा में एक सड़क का नाम शहीद के नाम पर रखा जाएगा। READ ALSO:-Deepfake: डीपफेक पर केंद्र सरकार ने लिया एक्शन, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए सात दिन की समय सीमा, फेक Video पर लगाम लगाएं वरना....

 

हालांकि सरकार की इन घोषणाओं के बीच एक विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय अपने समर्थकों के साथ कैप्टन के घर श्रद्धांजलि देने और 50 लाख रुपये का चेक सौंपने गए थे। जब वह कैप्टन की मां को चेक सौंप रहे थे तो इसकी फोटोग्राफी की जा रही थी। इसी बीच परेशान कैप्टन की मां ने रोते हुए मंत्री से कहा, 'भाई ये प्रदर्शनी मत लगाओ।'

 SANJAY

किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही सपा ने ट्वीट किया कि उनकी BJP सरकार के मंत्री कल शहीद हुए आगरा के कैप्टन शुभम गुप्ता के परिवार को चेक देने के नाम पर फोटोशूट करा रहे हैं। ये एक रोती हुई माँ के आंसुओं का अपमान है।भाजपाइयों की असंवेदनशीलता पर बोली एक माँ 'ये प्रदर्शनी मत लगाओ भाई'! भाजपा सरकार के मंत्री कल ही शहीद हुए आगरा के कैप्टन शुभम गुप्ता के परिवार को चेक देने के नाम पर करा रहें फोटोशूट, बिलखती माँ के आंसुओं का अपमान। शहीदों के नाम पर भी राजनीति करने से बाज नहीं आये भाजपा वाले, शर्मनाक। शहीद के परिवार को अपमानित करने के लिए माफ़ी मांगे मंत्री।
sonu
 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।