UP : करीब 8000 फीट से कूदा था कमांडो, अंधेरे में जम्पिंग ट्रेनिंग के दौरान पैराशूट फंसने से हुई मौत, हाईटेंशन लाइन में उलझा पैराशूट....

पैराशूट हाईटेंशन लाइन में फंस गया, जिसके बाद कमांडो नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
 | 
AGRA
आगरा के मलपुरा ड्रॉपिंग जोन में गुरुवार की रात पैरा जंपिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया। हवाई जहाज से कूदने के बाद नेवी कमांडो का पैराशूट ड्रॉपिंग जोन से 2 किमी दूर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन में फंस गया। इससे कमांडो बुरी तरह झुलस गए। आनन फानन में सेना के जवानों ने घायल कमांडो को सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया। जहां देर रात कमांडो की इलाज के दौरान मौत हो गई।READ ALSO:-WhatsApp मिस कॉल पर सरकार का बड़ा एक्शन, उठाने जा रही है ये बड़ा कदम

 

जम्मू-कश्मीर के रहने वाले नेवी में कमांडो अंकुर शर्मा पिछले दिनों पैराशूट जंप ट्रेनिंग के लिए आगरा के एयरफोर्स स्टेशन आए थे। गुरुवार रात 11.30 बजे वह अंधेरे में जंप ट्रेनिंग में शामिल हुए थे। एयरफोर्स स्टेशन से विमान में सवार होने के बाद उन्होंने मालपुरा ड्रॉपिंग जोन के ऊपर से छलांग लगाई थी।

 


कश्मीर भेजा शव, साथ में आर्मी के जवान
करीब 8 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाने के बाद वह सकुशल नीचे उतर रहे थे। तभी तेज हवा के कारण उनका पैराशूट ड्रॉपिंग जोन से भटक गया। अंधेरा होने के कारण अंकुर कुछ समझ नहीं पाए। इसी दौरान उनका पैराशूट ड्रॉपिंग जोन से 2 किमी दूर गुजर रही हाईटेंशन लाइन में फंस गया। लाइन में उलझते ही पैराशूट में आग लग गई। इससे कमांडो अंकुर भी बुरी तरह झुलस गए। मलपुरा पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद शव को उसके घर भेज दिया गया। साथ ही सेना के जवान भी मौजूद हैं।

 

गांव के लोगों ने जलता हुआ गुब्बारा देखा, तो कमांडो कराह रहे थे।
घटना के समय नलकूप पर ग्रामीण महेंद्र सिंह व उनके भाई रूप किशोर फौजी, हवलदार धर्मेंद्र सिंह मौजूद थे। जब उन लोगो ने गुब्बारे को जलता देखा तो वह उसके पास पहुंचे। मौके पर कमांडो जमीन पर पड़े दर्द से कराह रहे थे। उन्होंने कमांडो से भी बात की। वह ठीक से समझ नहीं पाया कि वह क्या कहना चाह रहे है। उस के बाद उन्होंने मदद के लिए पुलिस को फोन किया।

 monika

इसी दौरान कमांडो की जेब में रखे फोन की घंटी बजने पर फोर्स को सूचना दी गई। कुछ देर में सेना के जवान भी वहां पहुंच गए।

 price

यहां से क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने भी छलांग लगाई थी 
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी आगरा में  विमान से छलांग लगा चुके हैं। उन्हें वायु सेना द्वारा मानद उपाधि से सम्मानित किया गया था। इसी के चलते एमएस धोनी 2015-16 में आगरा आए और मालपुरा पीटीएस में पांच छलांग लगाई थी। इनमें से चार जंप दिन में और एक जंप रात में लगाया था। इस ट्रेनिंग के बाद एयरफोर्स ने उन्हें पैरा जम्पर का मेडल भी दिया है।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।