UP : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा ऐलान, उत्तर प्रदेश पुलिस में होंगी 20 फीसदी 'बेटियां' भर्ती

 रक्षाबंधन से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस की भर्ती में 20 फीसदी 'बेटियां' होंगी, जो प्रदेश की सड़कों पर उतरेंगी और बदमाशों से निपटेंगी।  मुख्यमंत्री योगी ने एक बार फिर अपराधियों, माफियाओं और अराजक तत्वों को चेतावनी दी है। 
 | 
YOGI
उत्तर प्रदेश में एक तरफ शिक्षक भर्ती को लेकर विवाद चल रहा है, वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि पुलिस भर्ती में 20 फीसदी बेटियां होंगी। उन्होंने यह बात उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती प्रक्रिया के लिए बड़े पैमाने पर आयोजित की जा रही परीक्षा का जिक्र करते हुए कही। सीएम ने यह भी कहा कि इस भर्ती प्रक्रिया में प्रदेश के हर जिले के युवाओं को शामिल होने का मौका मिलेगा और यह प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी। खबरों के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह बातें शनिवार को अंबेडकर नगर कटेहरी स्थित देव इंद्रावती महाविद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय मेगा रोजगार एवं लोन मेले में कहीं। READ ALSO:-गाजियाबाद से मेरठ दक्षिण तक रैपिड रेल सेवाएं कल से, अब 42 KM ट्रैक पर दौड़ेंगी नमो भारत ट्रेनें, मिलेंगी कई सुविधा....

 

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बात पर ज्यादा जोर दिया कि प्रदेश में होने वाली पुलिस भर्ती में 20 फीसदी बेटियों की भी नियुक्ति की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस में भर्ती होने वाली लड़कियां प्रदेश की सड़कों पर उतरेंगी और लड़कियों व महिलाओं से बदसलूकी और छेड़छाड़ करने की कोशिश करने वाले मनचलों का मुंहतोड़ जवाब देंगी। 

 


बाबा की अपराधियों को फिर चेतावनी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों, माफिया और अराजक तत्वों को चेतावनी देते हुए कहा कि युवाओं के भविष्य से किसी को खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने कहा, 'वो जमाना चला गया जब चाचा-भतीजा गिरोह प्रदेश में रंगदारी मांगने निकल पड़ते थे। अब जो भी ऐसा करेगा, उसकी संपत्ति जब्त कर जरूरतमंदों में बांटी जाएगी।'

 


लोन मेले में 211 करोड़ रुपये के लोन बांटे गए
रिपोर्ट के मुताबिक, रोजगार और लोन मेले में कुल 2500 युवाओं को सर्टिफिकेट दिए गए, जबकि 5100 छात्रों को टैबलेट बांटे गए और 211 करोड़ रुपये के लोन भी बांटे गए। इस मौके पर सीएम ने कहा, 'यह देखकर अच्छा लगा कि माफिया समेत आपराधिक और अराजक तत्वों के लिए कभी बदनाम रहे अंबेडकरनगर की छवि बदल गई है। यहां नए उद्योग आ रहे हैं, युवाओं को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। आज हमारा अंबेडकरनगर किसी मायने में कम नहीं है।' 

 KINATIC

इन्वेस्टर समिट का भी किया जिक्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फरवरी 2023 में आयोजित इन्वेस्टर समिट का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर समिट में 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जिससे प्रदेश के 1.35 करोड़ युवाओं को रोजगार के अवसर मिलने की गारंटी है। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि इन्वेस्टर समिट के जरिए अंबेडकर नगर में 6 हजार करोड़ रुपये का निवेश भी मिला है।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।