UP : 'तेरा रक्षाबंधन खराब कर दूंगा' कह कर साले की कर दी हत्या, CCTV से बहन ने पहचाना हत्यारों को, मुंह पर रूमाल बांधकर पहुंचे; चंद ही सेकंड में दिया घटना को अंजाम

गाजियाबाद तहसील में वकील माेनू चौधरी की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। परिजनों ने बताया कि आरोपी अमित डागर ने हत्या की है। घटना से पहले उसने वकील मोनू चौधरी और उसकी बहन को फोन पर धमकी दी थी कि वह उन्हें राखी नहीं मनाने देगा और फिर चैंबर में घुसकर मोनू चौधरी की हत्या कर दी। इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है। 
 | 
GZB
देश की राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद की सदर तहसील में वकील मनोज उर्फ मोनू चौधरी की हत्या के मामले में अहम खुलासा हुआ है। परिजनों का दावा है कि यह ऐलानिया  की हत्या है। आरोपी जीजा ने पहले धमकी दी और फिर चैंबर में घुसकर दिनदहाड़े वकील पर फायरिंग कर दी। इससे वकील की मौके पर ही मौत हो गयी। इस घटना में आरोपी अमित डागर ने न सिर्फ रिश्तों को तार-तार कर दिया, बल्कि इंसानियत को भी शर्मसार कर दिया और इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब वकील मोनू चौधरी अपने चैंबर में बैठकर खाना खा रहे थे। READ ALSO:-मेरठ : कैंची से युवक की हत्या, पहले हुई आपस में बहस, फिर साथ काम करने वाले ने एक के बाद एक सीने पर किये वार, कैंची घोंपने की घटना CCTV में हुई कैद

 

इस संबंध में मोनू की छोटी बहन कविता ने गाजियाबाद के सिहानी गेट थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। घटना के संबंध में कविता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि मोनू उसका इकलौता भाई था, जबकि उसकी चार बहनें हैं. बड़ी बहन की शादी आरोपी अमित डागर से हुई थी। वह यहीं तहसील में प्रैक्टिस करते हैं। कविता के मुताबिक, शादी के कुछ दिन बाद ही उसकी बहन और अमित के बीच अनबन शुरू हो गई थी।

 Image

इसके चलते जून माह में उसकी बहन ससुराल छोड़कर भाई के पास आ गई। इस बीच आरोपी अमित ने कई बार फोन कर उसकी बहन और भाई को जान से मारने की धमकी दी। लेकिन हर बार मोनू ने मामले को सुलझाने की कोशिश की। अपनी बहन का घर उजड़ने से बचाने के लिए मोनू कई बार अमित के घर गया। लेकिन आरोपी के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया। इसी बीच बुधवार की सुबह जब सभी लोग राखी का जश्न मना रहे थे, उसी समय सबसे पहले अमित का फोन उसकी बहन के मोबाइल पर आया। 

 


जब बहन ने फोन नहीं उठाया तो आरोपी ने मोनू के फोन पर कॉल की और सीधे धमकी देते हुए कहा कि 'वह फोन नहीं उठा रही है, उससे कहना कि मैं उसकी राखी खराब कर दूंगा.' इतना कहकर आरोपी ने फोन काट दिया, लेकिन उसकी धमकी से परिवार में दहशत फैल गई। कविता के मुताबिक चूंकि किसी अनहोनी की आशंका थी, इसलिए जब उसका भाई तहसील जाने लगा तो उन लोगों ने उसे भी चेतावनी दी। 

 

गाजियाबाद पुलिस के एडिशनल सीपी दिनेश के मुताबिक, बाइक पर आए दो बदमाशों ने सदर तहसील के चैंबर नंबर 95 में घुसकर बैनामा लेखक वकील मोनू चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के वक्त वकील मोनू चौधरी अपनी सीट पर खाना खा रहे थे।  उन्होंने बताया कि घटना के समय यह स्पष्ट नहीं था कि बदमाश कौन थे, लेकिन CCTV फुटेज के जरिए आरोपियों की पहचान करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। 

 

आरोपियों का CCTV फुटेज हुआ वायरल
बता दें कि इस घटना से जुड़ा एक CCTV फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  इस फुटेज में साफ दिख रहा है कि दो बदमाश बाइक पर सवार होकर तहसील में आते हैं और चैंबर के सामने बाइक खड़ी कर अंदर घुस जाते हैं। दोनों बदमाशों के मुंह पर रुमाल बंधा हुआ था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, चूंकि आरोपी सगा जीजा था, इसलिए वह जैसे ही चैंबर में दाखिल हुआ, वकील मोनू चौधरी ने उसका स्वागत किया। कहा कि आप बहुत अच्छे समय पर आए हैं। चलो खाना खाते हेँ। 

 whatsapp gif

मोनू ने यह ऑफर दिया ही था कि अमित ने अपनी पैंट की जेब से पिस्तौल निकाली और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इससे मोनू चौधरी खाना छोड़कर एक तरफ लुढ़क गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इधर, फायरिंग की आवाज सुनकर पड़ोसी चैंबर से अन्य वकील दौड़कर आए, लेकिन तब तक आरोपी अपने साथी नितिन डागर के साथ बाइक पर सवार होकर भाग गया। डीसीपी नगर प्रथम निपुण अग्रवाल ने बताया कि पारिवारिक विवाद के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है। 

 monika

दरअसल, आरोपी की पत्नी अपने मायके गई हुई थी, इसी बात की दुश्मनी में आरोपी ने अपने साले की हत्या कर दी है। उन्होंने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी अमित के अलावा उसके साथी नितिन समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। वहीं, मृतक की बहन कविता ने बताया कि इसी साल जनवरी महीने में भी आरोपी ने उनके घर में घुसकर फायरिंग की थी। इस मामले में वह जेल भी गया था, लेकिन जमानत पर छूटने के बाद भी उसने आकर उसके साथ मारपीट की और अब इस घटना को अंजाम दिया है। 
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।