UP : अपनी बहन के शव को पीठ पर बांधकर बाइक पर ले जाना पड़ा भाई को, औरैया का दिल दहला देने वाला वीडियो हुआ वायरल

करंट लगने से हुई थी मौत, अस्पताल से घर तक नहीं मिली एंबुलेंस, भाई ने बहन के शव को बाइक पर खुद से बांधा। 
 | 
Auraiya
औरैया जिले के एक अस्पताल में एक युवक द्वारा अपनी बहन के शव को मोटरसाइकिल पर घर ले जाने का दिल दहला देने वाला वीडियो (Auraiya Viral Video) सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि भाई बहन के शव को बाइक पर ले जा रहा है, वह रो रहा है और दूसरी बहन बाइक पर शव को सीधा करने की कोशिश कर रही है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। सपा के साथ-साथ दूसरे लोग भी  प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर निशाना साध रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद उत्तरप्रदेश  के स्वास्थ्य मंत्रालय का कामकाज देखने वाले उपमुख्यमंत्री ब्रिजेश पाठक के निर्देश पर संबंधित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक समेत दो डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। READ ALSO:-UP : श्री राम जन्मभूमि तीर्थ विकास परिषद का होगा गठन, अयोध्या में योगी कैबिनेट की बैठक में कुल 14 अहम प्रस्ताव को मंजूरी

 

डॉक्टरों को हटा दिया गया 
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. शिशिर कुमार वर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक युवक अपनी बहन के शव को विधूना स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) के बाहर मोटरसाइकिल पर पीठ पर दुपट्टे के साथ बांधकर ले गया। इस मामले की जांच के बाद स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक पद पर कार्यरत डॉक्टर अविचल पांडे और यहां तैनात एक अन्य डॉक्टर कृपाराम के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है और उन्हें हटा दिया गया है। यह कार्रवाई राज्य के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के निर्देश पर की गयी है। उपमुख्यमंत्री ने 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि औरैया जिले के बिधूना में शव को पीठ पर बांधकर मोटरसाइकिल पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने से संबंधित वायरल वीडियो का उन्होंने संज्ञान लिया है। 

 


उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी औरैया को उक्त मामले से संबंधित केंद्र अधीक्षक और डॉक्टरों को एक-एक प्रतिकूल प्रविष्टि देकर भविष्य के लिए तत्काल हटाने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को मरीजों के लिए एंबुलेंस की सुविधा सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है। पद से हटाए गए CHC अधीक्षक अविचल पांडे ने कहा कि उन्हें इस घटना की कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर मृत लड़की के परिजनों ने शव वाहन मांगा होता तो उन्हें शव वाहन उपलब्ध करा दिया जाता। 

 


करंट की चपेट में आई थी 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी वर्मा ने बताया कि मंगलवार को जिले के नवीन बस्ती में रहने वाली 20 वर्षीय अंजलि नहाने के लिए पानी गर्म करने कमरे में गई थी। पानी गर्म करने के लिए बाल्टी में 'इलेक्ट्रिक रॉड' डाली गई, लेकिन इसी दौरान अंजलि को करंट लग गया। परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विधूना ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

उन्होंने बताया कि मृतका के परिजन शव को घर ले जाने की बात कह कर बिना पोस्टमार्टम कराये ही बाहर आ गये। उन्होंने बताया कि परिजन शव को मोटरसाइकिल से ले जाने लगे। अंजलि के भाई आयुष ने शव को दुपट्टे की मदद से अपनी पीठ पर बांध लिया और उसकी दूसरी बहन ने मोटरसाइकिल के पीछे बैठकर उसे सहारा दिया। इसी बीच किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। 

 whatsapp gif

 

राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी ने इस मुद्दे पर राज्य सरकार को घेरने की कोशिश की। पार्टी ने 'एक्स' पर अपनी पोस्ट में लिखा, 'योगी आदित्यनाथ की स्वास्थ्य सेवाओं का निकला जनाज़ा,  बहन के शव को बाइक से घर ले गया भाई!। औरैया के बिधूना में सीएचसी के बाहर बाइक पर बहन के शव को पीठ पर बांधकर घर ले जाने की खबर बेहद दुखद एवं इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना है।

 

विकास के बड़े-बड़े दावे करने वाली भाजपा सरकार का प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग एक एंबुलेंस का इंतजाम न कर सका। शर्मनाक।”
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।