UP : अजब गजब का आदेश! अब इस सड़क पर बैंड-बाजा-बारात डांस की एंट्री नहीं, सिर्फ रोड क्रॉस करने की इजाजत

शादियों का सीजन शुरू होने वाला है। शादियां शुरू होते ही बैंड-बाजा-बारात के कारण शहर की सड़कें जाम होने लगती हैं। इससे लोगों को परेशानी होती है। इसको लेकर आगरा में ट्रैफिक पुलिस ने खास प्लान बनाया है। इसमें सबसे पहले शहर की लाइफलाइन एमजी रोड पर बैंड-बाजा-बारात पर रोक लगा दी गई है। बारात को सिर्फ एमजी रोड स्थित चौराहों से ही चौराहा पार करने की इजाजत होगी।
 | 
BAND BAJA BARAT
शादियों का सीजन शुरू होने वाला है। शादियां शुरू होते ही बैंड-बाजा-बारात के कारण शहर की सड़कें जाम होने लगती हैं। इससे लोगों को परेशानी होती है। इसको लेकर आगरा में ट्रैफिक पुलिस ने खास प्लान बनाया है। इसमें सबसे पहले शहर की लाइफलाइन एमजी रोड पर बैंड-बाजा-बारात पर रोक लगा दी गई है।
शादियों का सीजन शुरू होने वाला है। शादियां शुरू होते ही बैंड-बाजा-बारात के कारण शहर की सड़कें जाम होने लगती हैं। इससे लोगों को परेशानी होती है। इसको लेकर आगरा में ट्रैफिक पुलिस ने खास प्लान बनाया है। इसमें सबसे पहले शहर की लाइफलाइन एमजी रोड पर बैंड-बाजा-बारात पर रोक लगा दी गई है। बारात को सिर्फ एमजी रोड स्थित चौराहों से ही चौराहा पार करने की इजाजत होगी। इसके साथ ही वीवीआईपी फतेहाबाद रोड पर जाम न लगे। इसके लिए डायवर्जन लागू करने के लिए प्लान ए और बी बनाया गया है। शहर में आठ मोबाइल टीमें लगाई गई हैं। हर टीम में एक कांस्टेबल और एक होमगार्ड को तैनात किया गया है। इसके साथ ही दो अतिरिक्त टीआई भी शहर की निगरानी करेंगे।READ ALSO:- 

 

स्मार्ट सिटी कमांड एंड कंट्रोल के कैमरों से भी एमजी रोड और शहर की अन्य सड़कों पर नजर रखी जाएगी। इसके बावजूद कई बार बारातें एमजी रोड से गुजरती हैं। जिससे जाम लग जाता है। एमजी रोड पर ट्रैफिक पुलिस की दो मोबाइल टीमें तैनात की जा रही हैं। जो रात में बारात पर नजर रखेंगी। एमजी रोड पर अगर कहीं शादी की बारात निकल रही है तो वह ट्रैफिक को मैनेज करेंगी। इसके साथ ही फतेहाबाद रोड पर ट्रैफिक पुलिस की दो ट्रैफिक टीमें तैनात की गई हैं। शहर में चार ट्रैफिक टीमें एमजी मार्ग-2 पर तैनात की गई हैं। क्योंकि, पंचकुइयां से बोदला तक इस मार्ग पर कई मैरिज होम हैं। शादियों के सीजन और आम दिनों में यहां ट्रैफिक ज्यादा रहता है। जब इन सड़कों से बारात निकलती है तो लोगों को ज्यादा परेशानी होती है। इसलिए ट्रैफिक की मोबाइल टीमें वहां वाहनों को निकलवाएंगी।

 

फतेहाबाद रोड पर ये होंगे दो डायवर्जन प्लान
एसीपी ट्रैफिक सैयद अरीब अहमद ने बताया कि फतेहाबाद रोड पर होटल ज्यादा हैं। इससे शादियों के सीजन में यहां ट्रैफिक का दबाव ज्यादा रहता है। इसके लिए प्लान ए और बी बनाया गया है। जिसे जाम लगने पर लागू किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस के प्लान ए के तहत माल रोड और फतेहाबाद रोड के बीच वाहनों की संख्या अधिक होने पर व्यवसायिक वाहनों को दूसरे रूट अमर होटल, एकता चौकी और शमसाबाद रोड पर डायवर्ट किया जाएगा। इसी तरह प्लान बी के तहत अमर होटल से एकता चौकी की ओर जाने वाले व्यवसायिक वाहनों को शमसाबाद से होकर निकाला जाएगा। ये वाहन 100 फीट आगे नहीं मुड़ेंगे। फतेहाबाद रोड, होटल रमाडा से शहर में आने वाले व्यवसायिक वाहन रिंग रोड से होकर जाएंगे। 

 

सड़क पर खड़े वाहनों को क्रेन से उठाया जाएगा : एसीपी ट्रैफिक सैयद अरीब अहमद ने बताया कि शादियों में आने वाले लोग मैरिज होम के बाहर सड़क पर अपने वाहन खड़े कर देते हैं। जिससे जाम भी लगता है। इसके लिए स्थानीय थाना पुलिस के सहयोग से सभी मैरिज होम संचालकों और होटल संचालकों से संपर्क कर सड़क पर वाहन खड़े न करने को कहा जा रहा है, ताकि मैरिज होम और होटल संचालक अपने वाहन अपनी पार्किंग में ही खड़े करें। जहां भी लापरवाही बरती जाएगी, वहां पर ट्रैफिक पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस क्रेन की भी मदद लेगी। शादियों के सीजन में शहर में जाम नहीं लगना चाहिए। इसके लिए एमजी रोड और फतेहाबाद रोड पर एक-एक टीआई की तैनाती की गई है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।