UP : IIT-BHU छात्रा से गैंग रेप के तीनों आरोपी गिरफ्तार, बंदूक की नोक पर कपड़े उतरवा कर बनाया था वीडियो....
आईआईटी-बीएचयू (IIT-BHU) की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें कुणाल पांडे, अभिषेक चौहान और सक्षम पटेल बजरडीहा के रहने वाले हैं। घटना के दो महीने बाद पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी सभी BJP IT सेल जुड़े हैं।
Dec 31, 2023, 14:30 IST
|
आईआईटी-बीएचयू (IIT-BHU) में बीटेक छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान ब्रिज एन्क्लेव कॉलोनी सुंदरपुर के कुणाल पांडे, जिवाधिपुर बजरडीहा के आनंद उर्फ अभिषेक चौहान और बजरडीहा के सक्षम पटेल के रूप में हुई है। वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी बीजेपी आईटी सेल से जुड़े हैं और कई बड़े नेताओं के साथ उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। READ ALSO:-Covid-19 अपडेट: कोरोना की रफ़्तार तेज़! फिर टूटने लगे रिकॉर्ड...24 घंटे में आए 826 नए मामले, 3 लोगो की मौत
कुणाल पांडे भाजपा आईटी सेल वाराणसी का महानगर संयोजक हैं, सक्षम पटेल भाजपा आईटी सेल वाराणसी का महानगर सह-संयोजक हैं और आनंद भाजपा आईटी सेल वाराणसी महानगर की कार्यसमिति का सदस्य हैं।
पुलिस ने शनिवार देर रात चेकिंग के दौरान तीनों आरोपियों को बाइक समेत पकड़ लिया। आपको बता दें कि 1 नवंबर की रात आईआईटी बीएचयू (IIT-BHU) में बुलेट सवार तीन युवकों ने बंदूक की नोक पर एक छात्रा से उसके कपड़े उतरवा लिए थे। उन्होंने छात्रा को जबरदस्ती किश किया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और फिर इसका वीडियो भी बनाया।
आईआईटी बीएचयू (IIT-BHU) के गणितीय इंजीनियरिंग विभाग में बीटेक की एक छात्रा बुधवार आधी रात के बाद करीब डेढ़ बजे टहलने के लिए न्यू गर्ल्स हॉस्टल से निकली। जब वह परिसर में गांधी स्मृति छात्रावास चौराहे पर पहुंची तो उसे वहां उसका एक दोस्त मिल गया। करमन वीर बाबा मंदिर के पास पीछे से बुलेट सवार तीन युवक आए और छात्रा व उसके दोस्त को रोक लिया। कुछ देर बाद दोस्त को वहां से भेज दिया गया। छात्रा की ओर से पुलिस को दी गई शिकायत में लिखा है कि युवक उसका मुंह बंद कर एक कोने में ले गया। पहले ुको जबरन किस किया, फिर कपड़े उतारकर वीडियो व फोटो बनाए और दुष्कर्म किया। चिल्लाने पर उन युवकों ने जान से मारने की धमकी भी दी। इतना ही नहीं उन युवकों ने फोन भी ले लिया और कुछ देर अपने साथ रखा और फिर मुझे छोड़ दिया। मैं किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागी तो मुझे एक बाइक की आवाज भी सुनाई दी।
सपा नेता अखिलेश यादव ट्वीट करते हुए लिखा कि ये हैं भाजपा के दिग्गज नेताओं की छत्रछाया में सरेआम पनपते और घूमते भाजपाइयों की वो नयी फसल, जिनकी ‘तथाकथित ज़ीरो टॉलरेंस सरकार’ में दिखावटी तलाश जारी है। ये भाजपा के सर्वोच्च नेताओं से अभयदान प्राप्त वो भाजपाई हैं जिन पर बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) में एक छात्रा के साथ अभद्रता की सीमाएँ पार करने का आरोप है। क्या नारी के सम्मान से खिलवाड़ करनेवाले भाजपाइयों को खुली छूट जारी रहेगी।
करीब दो महीने बाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस की अलग-अलग टीमें बीएचयू आईआईटी (BHU IIT) परिसर, हैदराबाद गेट से लेकर बाइपास और करौंदी मार्ग, बीएचयू (BHU) मेन गेट से लेकर लंका-रविदास गेट रोड तक लगे 170 से अधिक सीसी कैमरों की फुटेज खंगाल रही हैं। इसी बीच सुसुवाही क्षेत्र निवासी एक युवक और उसके दोस्त को क्राइम ब्रांच और लंका थाने की संयुक्त टीम ने हिरासत में लेकर पूछताछ की।