UP : वंदे भारत को हरी झंडी दिखाते वक्त हादसा; प्लेटफॉर्म पर भीड़-सामने ट्रेन, अचानक लगा धक्का और पटरी गिरीं BJP विधायक!

 उत्तर प्रदेश के इटावा से एक बड़ी खबर आई है। वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने की होड़ में भारतीय जनता पार्टी की एक महिला विधायक ट्रेन के आगे ट्रैक पर गिर गईं। आइए जानते हैं क्या था पूरा मामला?

 | 
Etawah
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तर प्रदेश को नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी। यह ट्रेन आगरा से वाराणसी के बीच चलेगी। आगरा कैंट से चली वंदे भारत इटावा रेलवे स्टेशन पर रुकी, जहां लोगों ने इसका स्वागत किया। इस दौरान सदर विधायक सरिता भदौरिया भी पहुंचीं, जहां प्लेटफॉर्म पर वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने की होड़ में महिला विधायक इटावा रेलवे स्टेशन की पटरी पर गिर गईं। इसे लेकर एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।READ ALSO:-सहारनपुर : थार का कहर, स्कूटी और कार को मारी टक्कर, महिला को रोंदा, सामने आया नाबालिग की करतूत का वीडियो

 

सरिता भदौरिया इटावा सदर से भारतीय जनता पार्टी की विधायक हैं। वह सोमवार को वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने इटावा रेलवे स्टेशन पहुंची थीं। इस दौरान प्लेटफॉर्म पर लोगों की भारी भीड़ थी और वंदे भारत सामने खड़ी थी। प्लेटफॉर्म पर हरी झंडी दिखाने के दौरान धक्का-मुक्की हुई और विधायक सरिता भदौरिया वंदे भारत के सामने पटरी पर गिर गईं, जिससे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई।

धक्का-मुक्की के चलते विधायक ट्रैक पर गिरीं
बताया जा रहा है कि वंदे भारत ने इटावा रेलवे स्टेशन से रवाना होने के लिए हॉर्न बजाया था। धक्का-मुक्की के दौरान विधायक सरिता भदौरिया का पैर फिसल गया और वह ट्रेन के सामने ट्रैक पर गिर गईं। यह संयोग ही था कि वहां मौजूद लोगों ने वंदे भारत के इंजन के शीशे को हाथ से थपथपाया और ट्रेन को रुकने का इशारा किया।

KINATIC 

इसके बाद वहां मौजूद कुछ लोग ट्रैक पर कूद पड़े और विधायक को उठाया। फिर लोग उन्हें प्लेटफॉर्म पर ले गए। इसके बाद वंदे भारत रवाना हो गई। इस दौरान किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विधायक सरिता भदौरिया ट्रैक पर गिरती नजर आ रही हैं।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।