UP : एक लड़की 6 युवकों के साथ अंतरंग मिली, जिसे समझा सामूहिक दुष्कर्म, वो था चलती कार में देहव्यापार
उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में पिछले दिनों सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया था। लेकिन असल में यह वेश्यावृत्ति का मामला निकला। पुलिस जिस पीड़ित लड़की को बचाने गई थी, उसने ही इस सेक्स रैकेट का खुलासा किया।
Sep 24, 2024, 13:03 IST
|
उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर से कल चलती कार में युवती से सामूहिक दुष्कर्म की खबर सामने आई। इस घटना ने पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा दिया। चलती कार में युवती से सामूहिक दुष्कर्म का आरोप 6 युवकों पर लगा। हालांकि, जब सच्चाई सामने आई तो पुलिस के भी होश उड़ गए। पीड़िता को बचाने आई पुलिस को युवती ने खुद बताया कि वह अपनी मर्जी से कार में थी और उसके साथ कोई जबरदस्ती नहीं की गई। जिसे पुलिस सामूहिक दुष्कर्म समझ रही थी, वह असल में सेक्स रैकेट निकला। आरोपियों में बैंक कर्मचारी भी शामिल हैं।READ ALSO:-चलती ट्रेन में दिखा जहरीला सांप, गरीब रथ एक्सप्रेस में पैसेंजर्स के सामने फैलाया फन, Video देख कांप जाएगी रूह
आपत्तिजनक हालत में मिले युवक-युवती
दरअसल यह मामला कल यानी 23 सितंबर को सामने आया। अंबेडकर नगर में हरैया बाईपास के पास एक चलती कार रुकी। कार की खिड़की खुली थी और अंदर का नजारा देख सभी चौंक गए। अंदर 6 युवक और 1 युवती मौजूद थे। सभी युवक आपत्तिजनक हालत में दिखे। युवती भी युवकों के साथ आपत्तिजनक हालत में मिली। यह नजारा देख लोग चौंक गए। लोगों को लगा कि यह सामूहिक दुष्कर्म का मामला है। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर युवकों को पकड़ लिया।
जांच में खुलासा हुआ पुलिस पूछताछ में पीड़ित लड़की ने बताया कि यह गैंगरेप नहीं था। सभी युवकों ने उसे इस देह व्यापार के लिए 5-6 हजार रुपए देने का वादा किया था। यह सुनकर पुलिस भी दंग रह गई। पुलिस सभी को थाने ले गई। उनकी कार भी जब्त कर ली गई है। पुलिस जांच में पता चला कि इन 6 युवकों में बैंक ऑफ बड़ौदा का एक कैशियर भी शामिल था।
इस सेक्स रैकेट का हिस्सा रहे सतीश कुमार, शिवम यादव, अमृत लाल, पवन, मुकेश यादव और रितिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। लड़की का नाम निशा है। पुलिस ने सभी का मेडिकल टेस्ट कराया है। सभी को सेक्स रैकेट के आरोप में जेल भेज दिया गया है।