UP : लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एक और बड़ा हादसा, डबल डेकर बस-कार की टक्कर, 6 लोगों की मौत, 45 हुए घायल

अगस्त की शुरुआत के साथ ही लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा हो गया है। कार और बस की टक्कर में कार सवार तीन लोगों समेत कुल 7 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में 45 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इनमें करीब एक दर्जन लोगों की हालत गंभीर है। पुलिस ने सभी घायलों को सैफई अस्पताल में भर्ती कराया है।
 | 
BUS ACCIDENT
उत्तर प्रदेश के लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है। सैफई के पास ऊसराहार थाना क्षेत्र में लखनऊ से आगरा आ रही तेज रफ्तार डबल डेकर बस ने आगे जा रही कार को टक्कर मार दी। यह हादसा इतना भीषण था कि कार चकनाचूर हो गई और चेसिस समेत पूरी कार सड़क से उछलकर एक्सप्रेसवे से नीचे खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों के अलावा बस में बैठे तीन लोगों की भी मौत हो गई। इस हादसे में बस में सवार 45 यात्री बुरी तरह घायल हो गए। READ ALSO:-एक और रेल हादसा, 4 बोगियों में लगी आग, विशाखापट्टनम में कोरबा एक्सप्रेस की 4 बोगियां पूरी तरह से जलकर राख

 

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को बस से निकालकर सैफई के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। यह हादसा शनिवार-रविवार रात करीब एक बजे हुआ। पुलिस के मुताबिक डबल डेकर बस रायबरेली से नई दिल्ली जा रही थी। जैसे ही यह बस ऊसराहार थाना क्षेत्र में पहुंची तो सामने से विपरीत दिशा से एक कार आ गई। चूंकि बस पूरी रफ्तार में थी, इसलिए बस का चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और दोनों वाहन आपस में टकरा गए। इस हादसे के वक्त बस में मौजूद सभी यात्री गहरी नींद में सो रहे थे। इस बस में 70 से ज्यादा लोग सवार थे।

 

कार खाई में गिरी
चूंकि हादसा इतनी तेजी से हुआ कि किसी को कुछ समझ नहीं आया और लोग ऊपर से नीचे गिरने लगे। बस के केबिन में बैठे यात्रियों ने बताया कि सामने से आ रही कार से टक्कर इतनी जोरदार थी कि पूरी कार के परखच्चे उड़ गए। टक्कर लगते ही कार हवा में उड़ गई और एक्सप्रेसवे से नीचे खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार में सवार सभी 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बस में बैठे 3 लोगों की मौत हो गई और 45 से ज्यादा लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह कार राजस्थान के बालाजी से कन्नौज जा रही थी।

 KINATIC

एक घायल की पहचान नहीं हो सकी
इनमें करीब आधा दर्जन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में मरने वाले 5 लोगों की पहचान हो गई है, हालांकि एक मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। हादसे की सूचना मिलते ही एसएसपी संजय कुमार, एएसपी सत्यपाल सिंह, एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव समेत पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। शुरुआती जांच के बाद एसएसपी ने बताया कि बस चालक को नींद आने की वजह से यह हादसा हुआ। एडीएम ने बताया कि जिला प्रशासन ने राजस्व विभाग के लेखपालों की ड्यूटी सैफई मेडिकल कॉलेज में लगा दी है। वे पीड़ितों की मदद कर रहे हैं।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।