UP : मुरादाबाद में भीषण हादसा, 4 मजदूरों की हुई मौत; बेकाबू डीसीएम सड़क किनारे खड़ी ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में जा घुसी

मैनाठेर में डीसीएम ने ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। हादसा गुरुवार दोपहर मुरादाबाद-संभल मार्ग पर हुआ।
 | 
MBD
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में मुरादाबाद-संभल मार्ग पर बाघा गांव के पास गुरुवार दोपहर भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार डीसीएम सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी। ट्रॉली ईंटों से भरी हुई थी। हादसे में डीसीएम केबिन में बैठे 6 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। सभी घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। लेकिन यहां पहुंचने से पहले ही 4 मजदूरों की मौत हो चुकी थी। मृतक अमरोहा जिले के रहने वाले हैं।READ ALSO:-मणिपुर में महिलाओं के साथ शर्मनाक घटना पर भड़के चीफ जस्टिस, बोले- सरकार तुरंत कार्रवाई करे, कुछ नहीं हुआ तो हम एक्शन लेंगे

 Image

हादसा ड्राइवर के नींद की झपकी लगने से हुआ
हादसे की सूचना पाकर मुरादाबाद एसएसपी हेमराज मीना जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि डीसीएम सवार लोग अमरोहा के रहने वाले हैं। वे संभल में किसी जगह से काम करके लौट रहे थे। सभी मजदूर डीसीएम के केबिन में बैठे थे। डीसीएम के ड्राइवर को नींद की झपकी आ रही थी।  इससे पहले भी एक जगह डीसीएम टकराने से बची थी। एसएसपी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि डीसीएम के ड्राइवर को नींद की झपकी के कारण डीसीएम सड़क किनारे खड़ी ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। हादसे में कुल 6 लोग घायल हुए हैं। जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 3 घायलों की जिला अस्पताल में मौत हो गई। बाकी घायलों का इलाज चल रहा है। 

 whatsapp gif

हादसे के प्रत्यक्षदर्शी कय्यूम ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क किनारे खड़ी थी। तभी एक तेज रफ्तार डीसीएम आई और अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। पुलिस का कहना है कि मृतकों के नाम विजय पुत्र सोहन, पुष्पेन्द्र पुत्र राजवीर, धर्मेन्द्र पुत्र प्रेम सिंह और उपेन्द्र पुत्र धर्मपाल हैं। सभी मृतक अमरोहा जिले के रहने वाले हैं।
monika

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।