UP : ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े 2 करोड़ की डकैती, दोपहर 12 बजे शॉप में घुसे बदमाश; कनपटी पर तानी पिस्टल, तो मालिक हुआ बेहोश

उत्तर प्रदेश में लूट की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। यहां सुल्तानपुर में दिनदहाड़े एक ज्वैलरी शॉप में लूट हो गई। बुधवार दोपहर 12 बजे छह बदमाश दुकान में घुसे। घुसते ही उन्होंने असलहे निकाल लिए और दुकान मालिक और ग्राहकों पर तान दिए। बदमाशों के डर से दुकान मालिक बेहोश हो गया। पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है। 
 | 
SULTANPUR
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में बदमाशों ने एक ज्वैलरी की दुकान पर डकैती की वारदात को अंजाम दिया। दिनदहाड़े करीब आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे के बल पर ज्वैलर्स की दुकान से लाखों के जेवरात और नकदी लूट ली और खुलेआम तमंचा लहराते हुए फरार भी हो गए। इस डकैती की वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं, दिनदहाड़े डकैती की वारदात को अंजाम देकर बदमाशों ने एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती दे दी। READ ALSO:-गाजियाबाद : PG हॉस्टल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवतियां छुड़ाई गईं; संचालिका और 4 पुरुष गिरफ्तार, वीडियो बनाकर करते थे ब्लैकमेल

 

दिनदहाड़े ज्वैलरी की दुकान पर डकैती का यह मामला नगर कोतवाली के ठठेरी बाजार का है। यहां भरत जी सर्राफ की ओम ऑर्नामेंट नाम से दुकान है। इस दुकान पर दो बाइकों पर सवार होकर आए छह नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े तमंचे के बल पर डकैती की वारदात को अंजाम दिया। रोजाना की तरह डकैती वाले दिन भी दुकान अपने तय समय पर खुली थी। दुकान पर खरीदारी के लिए लोगों का आना शुरू हो गया था। इसी बीच दोपहर 12:05 बजे छह नकाबपोश बदमाश दुकान में घुस आए। 

 


तमंचे के बल पर की लूटपाट सभी छह नकाबपोश बदमाशों के हाथों में हथियार थे। दुकान में घुसते ही सभी बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूटपाट शुरू कर दी। असलहा देखकर दुकान में मौजूद लोग सहम गए। बदमाशों ने दुकान के अंदर से लाखों रुपये के जेवरात और कैश बॉक्स में मौजूद नकदी लूट ली। चार बदमाशों ने अपने चेहरे को तौलिए से ढक रखा था। वहीं दो बदमाशों ने हेलमेट पहन रखा था। घटना की सूचना मिलते ही अयोध्या मंडल के आईजी प्रवीण कुमार मौके पर पहुंचे और जायजा लिया।

 KINATIC

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
लूट की पूरी वारदात दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें देखा जा सकता है कि बदमाश कितनी आसानी से दुकान में घुसते हैं और लाखों रुपये लूटकर फरार हो जाते हैं। पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि पता चल सके कि बदमाश कहां से आए और कहां भागे।

 whatsapp gif

बदमाशों को पकड़ने में लगी 5 टीमें
बदमाश असलहा लहराते हुए भाग गए। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं इस तरह की घटनाएं पुलिस की कार्यशैली पर दर्जनों सवाल खड़े कर रही हैं। आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है। बदमाशों को पकड़ने के लिए पांच टीमें बनाई गई हैं। वहीं आईजी प्रवीण कुमार ने दावा किया है कि जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा और लूटा गया माल बरामद कर लिया जाएगा।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।