उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए ये युवा नहीं कर सकते आवेदन, जानें 5 अहम बातें.....

UP Police Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है। आवेदन प्रक्रिया 27 दिसंबर 2023 से शुरू होगी। यहां इस भर्ती से जुड़ी बेहद महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है, जिसे आवेदकों को जानना जरूरी है।
 | 
UP-POLICE
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कल 23 दिसंबर 2023 को 60 हजार 244 कांस्टेबल पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी कर दी है। इंटरमीडिएट पास युवा जिनकी उम्र 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच है। वह इस भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। आवेदन पत्र 27 दिसंबर 2023 से ऑनलाइन मोड में भरे जा सकते हैं। आवेदन पत्र डाक या अन्य माध्यम से स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आइए जानते हैं कांस्टेबल भर्ती से जुड़ी 10 बड़ी बातें, जिनकी जानकारी आवेदकों के लिए बेहद जरूरी है।READ ALSO:-नर्सरी टीचर (Nursery Teacher) बनने का मौका, 1400 से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी, बेसिक सैलरी 35,000 रुपए से 55,000

आपको बता दें कि इससे पहले यूपी भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने खेल कोटे के तहत एसआई और कांस्टेबल के पदों पर भर्ती निकाली है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. इसका विस्तृत विज्ञापन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा आदि प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा।

 

इन दस्तावेजों के बिना आप आवेदन नहीं कर सकते
कांस्टेबल भर्ती के लिए उम्मीदवार 16 जनवरी 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों को 10वीं और 12वीं पास की मार्कशीट, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो आदि दस्तावेजों की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करनी होंगी। यदि आवश्यक दस्तावेज अपलोड नहीं किए गए हैं, तो आवेदन मान्य नहीं होगा और रद्द कर दिया जाएगा. ऐसे में उम्मीदवार आवेदन करने से पहले जारी नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें और दिए गए दिशा-निर्देशों के मुताबिक आवेदन करें।

 UP Police Constable Bharti 2023 Notification

कांस्टेबल भर्ती से जुड़ी 5 बड़ी बातें
  • आवेदन आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in के जरिए ही करना होगा। आवेदन प्रक्रिया 27 दिसंबर 2023 से 16 जनवरी 2024 तक चलेगी।
  • जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा से पहले कभी भी पदों की संख्या बढ़ाई जा सकती है. साथ ही पदों की संख्या भी कम की जा सकती है।
  • विज्ञापन के मुताबिक भर्ती किसी भी समय और किसी भी स्तर पर बिना कोई कारण बताए रद्द की जा सकती है।
  • इस भर्ती के लिए विवाहित उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकते हैं। अगर वे ऐसा करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है। 
  • इस भर्ती के लिए पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। बशर्ते उनकी योग्यता और उम्र जारी विज्ञापन के अनुसार होनी चाहिए।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।