उत्तर प्रदेश में 17 सितंबर को बंद रहेंगे बूचड़खाने (Slaughter House) और मीट की दुकानें, UP सरकार ने लिया अहम फैसला

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। इस फैसले के मुताबिक, 17 सितंबर को पूरे उत्तर प्रदेश में सभी बूचड़खाने और मीट की दुकानें बंद रहेंगी।
 | 
MEAT SHOP
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। इस फैसले के मुताबिक 17 सितंबर यानी अनंत चतुर्दशी के दिन पूरे उत्तर प्रदेश में सभी बूचड़खाने (Slaughter House) और मीट की दुकानें बंद रहेंगी। जैन समुदाय द्वारा प्रशासन से किए गए अनुरोध के बाद यह फैसला लिया गया है। आदेश के बाद सभी संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में इसका सख्ती से पालन कराने के निर्देश भी दिए गए हैं।READ ALSO:-PM-Jay Scheme: उत्तर प्रदेश समेत देश के 10 लाख परिवारों को मिलेगा पीएम आवास, इस तारीख को प्रधानमंत्री मोदी जारी करेंगे पहली किस्त

 

नगरीय विकास विभाग ने कहा
नगरीय विकास विभाग के अधिकारियों के मुताबिक दसलक्षण जैन धर्म के अनुयायियों का सबसे बड़ा पर्व है। इसकी शुरुआत 08 सितंबर 2024 को हुई थी। इसलिए इसका समापन 17 सितंबर 2024 को अनंत चतुर्दशी के दिन होगा। आपको बता दें कि अनंत चतुर्दशी का यह दिन जैन धर्म का एक प्रमुख धार्मिक पर्व है। जिसे प्रदेश के लाखों जैन अनुयायी श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाते हैं।

KINATIC 

जैन समुदाय ने किया था अनुरोध
जैन समुदाय ने इस पर्व के अवसर पर प्रदेश के सभी बूचड़खाने  और मीट की दुकानें बंद रखने का अनुरोध किया था। जैन समुदाय की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए तथा उनके द्वारा किए गए अनुरोध के सम्मान में उत्तर प्रदेश सरकार ने 17 सितंबर 2024 को पूरे प्रदेश में सभी बूचड़खाने तथा मांस की दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया है।

 

संबंधित अधिकारियों को निर्देश
इस आदेश के तहत सभी संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि प्रदेश में शांति एवं सौहार्द का माहौल बना रहे तथा जैन समुदाय के इस प्रमुख त्योहार का सम्मान किया जा सके।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।