उत्तर प्रदेश के 67 जिलों में पांच दिन के लिए स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद, नोएडा से राजधानी लखनऊ तक 23 से 31 अगस्त तक बंद, जानिए क्या है वजह?

 उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा कराने के लिए योगी सरकार ने व्यापक तैयारियां पूरी कर ली हैं। 23 से 31 अगस्त तक उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के चलते 67 जिलों में स्कूल-कॉलेज में छुट्टी करने के निर्देश दिए गए हैं।
 | 
SCHOOL CLOSED
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के मद्देनजर राजधानी के 81 शिक्षण संस्थानों में 5 दिन तक अवकाश रहेगा। 23 से 31 अगस्त के बीच प्रदेश में कांस्टेबल के 60 हजार पदों पर भर्ती के लिए दोबारा परीक्षा होगी। ये वो शिक्षण संस्थान हैं, जहां कांस्टेबल भर्ती परीक्षा होनी है। इसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने तैयारी कर ली है। उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के चलते 67 जिलों के स्कूल-कॉलेज बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि, इसमें सिर्फ वही शिक्षण संस्थान शामिल होंगे, जिन्हें परीक्षा केंद्र के लिए चिन्हित किया गया है।READ ALS:-मेरठ : परिवार वाले शादी के लिए ढूंढ रहे थे दूल्हा, दोनों के परिवारों को नहीं लगी भनक, बेटी ने सहेली से कर ली शादी; फिर ऐसे हुआ रिलेशनशिप का खुलासा ...

 

1174 केंद्रों पर परीक्षा
पुलिस भर्ती परीक्षा 23 से 25 अगस्त और 30, 31 अगस्त तक प्रदेश के 67 जिलों में होगी। कुल 60,244 कांस्टेबल पदों पर चयन के लिए 1174 केंद्रों पर परीक्षा होगी। 5 दिन में दो पॉलियों में 48,17,441 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

 

20 हजार संदिग्ध अभ्यर्थी
बोर्ड चेयरमैन राजीव कृष्ण ने बताया कि नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए अब तक 48 लाख अभ्यर्थियों का आधार सत्यापन किया जा चुका है। इस दौरान 20 हजार संदिग्ध अभ्यर्थी मिले हैं। इन सभी को परीक्षा से ढाई घंटे पहले पूरक कागजात (AN card, driving license and passport) लेकर केंद्र पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा केंद्र पर इन सभी का ईकेवाईसी (EKYC) किया जाएगा। इसके बाद भी इन्हें परीक्षा देने की अनुमति दी जाएगी।

 

परीक्षा केंद्रों पर 17 हजार दीवार घड़ियां
राजीव कृष्ण ने बताया कि परीक्षा की सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस और एसटीएफ की 1541 टीमें लगातार उन अपराधियों पर नजर रख रही हैं। बोर्ड की ओर से इन सभी अपराधियों की सूची उत्तर प्रदेश पुलिस और एसटीएफ (STF) को उपलब्ध करा दी गई है। इतना ही नहीं टेलीग्राम के करीब 10 चैनलों पर सक्रिय ठगी के गिरोह पर भी नजर रखी जा रही है।

 KINATIC

आधा घंटा पहले पहुंचना जरूरी
वहीं, जिन अभ्यर्थियों का आधार सत्यापित है, उन्हें परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले केंद्र में प्रवेश करना होगा। जिनके एडमिट कार्ड पर 'ई-केवाईसी (E-KYC) आवश्यक एटीएस (ATS) परीक्षा केंद्र' लिखा है, उन्हें अब दो की जगह ढाई घंटे पहले पहुंचना होगा। बाहर से कराया गया ई-केवाईसी (E-KYC) मान्य नहीं होगा। परीक्षा केंद्र पर जाकर ही आधार कार्ड सत्यापित कराना होगा।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।