राकेश टिकैत बोले- उत्तर प्रदेश पुलिस न ले पंगा, किसान संसद से पहले बॉर्डर पर डेरा डालेंगे, ट्रेक्टर से निकलेंगे अगर गाड़ी को रोका

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली के चारों ओर की सीमाओं को सील किए जाने की जानकारी मिली है। इस वजह से तय हुआ है कि कार्यकर्ता सबसे पहले किसान आंदोलन के दौरान बने point पर जाएंगे।
 | 
RT
खाप चौधरी और भाकियू पहलवानों के समर्थन में दिल्ली कूच करने की तैयारी कर चुके हैं। भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने बताया कि किसान संसद के समक्ष अपने-अपने क्षेत्र की दिल्ली सीमा पर डेरा डालेंगे। उत्तर प्रदेश के किसान फिर से गाजीपुर बॉर्डर पर जुटेंगे, उसके बाद आगे का फैसला लिया जाएगा। READ ALSO:-Weather News: उत्तर-पश्चिमी भारत में 5 दिन आंधी के आसार, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

 

भाकियू नेताओं ने दिन भर दिल्ली प्रदर्शन की तैयारी की। खाप चौधरी व कार्यकर्ता महिला पहलवानों के समर्थन में गाजीपुर बॉर्डर की ओर कूच करेंगे. कार्यकर्ता अपने वाहनों के साथ खतौली के भंगेला चेक पोस्ट पर सुबह साढ़े नौ बजे जुटेंगे और यहां से गाजीपुर बॉर्डर दिल्ली जाएंगे.

 

भारतीय किसान यूनियन प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली के चारों ओर की सीमाओं को सील किए जाने की जानकारी मिली है। इस वजह से तय हुआ है कि कार्यकर्ता सबसे पहले किसान आंदोलन के दौरान बने पॉइंट पर जाएंगे। यहां पहुंचकर आगे का फैसला लिया जाएगा। जिले के खतौली के भंगेला चेकपोस्ट के अलावा बुढाना क्षेत्र के ब्यवाला में किसान जुटेंगे। गाजीपुर बॉर्डर पर बैठक में आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।

 monika

खाप चौधरी नरेश टिकैत के साथ जायेंगे 
सर्वखाप चौधरी भाकियू अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन के चौधरी नरेश टिकैत के साथ ब्यावाला होते हुए पहलवानों के समर्थन में दिल्ली के लिए रवाना होंगे। भाकियू जिलाध्यक्ष ने बताया कि पूरी तैयारी कर ली गयी है। 

 sonu

उत्तर प्रदेश पुलिस को पंगेबाजी ना करे: चौधरी राकेश टिकैत टिकैत
भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने फेसबुक पर लाइव आकर कहा कि यूपी पुलिस के कुछ लोग कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश कर रहे हैं। घरों में पुलिस भी भेजी गई है। यूपी पुलिस को पंगेबाजी नहीं लेनी चाहिए। हम दिल्ली पुलिस से ही निपटेंगे। मजदूरों को रोका गया तो वे वाहनों की जगह ट्रैक्टर लेकर निकलेंगे। अभी हड़ताल सिर्फ एक दिन की है और अगर इसे रोक दिया गया तो यह लंबे समय तक चलेगी। टिकैत ने यह भी कहा कि अगर कुछ कार्यकर्ता पुलिस से डरते हैं तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।
price

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।