मेरठ: बारात से लौट रहे घोड़ा गाड़ी को घसीटते ट्रक ने दो सगे भाइयों समेत 3 को कुचला, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में शुक्रवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। इनके अलावा एक घोड़े की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया।
 | 
mrt
मेरठ में शनिवार तड़के साढ़े तीन बजे धूल से भरे तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने घोड़ागाड़ी को टक्कर मार दी। ट्रक से टकराने के बाद बग्गी पलट गई। उस वक्त बग्गी में 6 लोग सवार थे। बग्गी पलटते ही ट्रक उनके ऊपर से निकल गया। इससे 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में दो सगे भाई भी हैं। दो गंभीर रूप से घायल हैं। वहीं, बग्गी में सवार 1 घोड़े की भी मौत हो गई। ट्रक में फंसकर बग्गी भी काफी दूर तक घिसटती चली गई। ट्रक ने एक ट्रैक्टर को भी टक्कर मारी है।Read Also:-वैज्ञानिकों ने किया चौंकाने वाला दावा, टूट कर अलग हुआ सूरज का बड़ा हिस्सा, नासा के जेम्स वेब टेलिस्कोप में कैद हुआ VIDEO

 

लोग बारात चढ़त कर के लौट रहे थे
घटना मेरठ के लावड़ मसूरी मार्ग पर महल खरदोनी गांव के बीच की है। जहां बोगी मजदूर बारात चढ़ाकर घर लौट रहे थे। लावड़ निवासी सीताराम (45) शादी में घोड़ागाड़ी चलाता था। शुक्रवार को वह मोहित, नावेद, रवि सहित दो सगे भाइयों लावड़ निवासी तौफीक व एजाज के साथ किला परीक्षितगढ़ में बारात में गया था।  हादसा तड़के तीन बजे लौटते समय हुआ।

 


ट्रक बग्गी सवार को घसीट ले गया
खरदौनी गांव के समीप पहुंचते ही ट्रक ने बग्गी में टक्कर मार दी। ट्रक घोड़े की बग्घी में सवार सभी लोगों को दूर तक घसीट ले गया। हादसे में सीताराम, तौफीक, एजाज की मौके पर ही मौत हो गई। एजाज और तौफीक दोनों सगे भाई थे। साथ ही एक घोड़े की मौत हो गई। जबकि, रवि के दोनों पैरों पर पहिया चढ़ जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके अलावा नावेद की हालत भी गंभीर बताई जा रही है. मोहित मामूली रूप से घायल हो गया। सभी लोग लवाड़ कस्बे के रहने वाले थे।

 जांच करती पुलिस।

घायल मोहित ने फोन पर हादसे की जानकारी अपने पिता को दी
मोहित ने मामले की जानकारी अपने पिता शीशपाल को फोन पर दी। सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन एकत्रित होकर मौके पर पहुंचे और सड़क जाम कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और परिजनों को समझाने का प्रयास किया। इस दौरान कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई।

 

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। हालांकि बाद में अधिकारियों के आश्वासन पर जाम खुलवाया गया। लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि सड़क पर खून बिखर गया। सूचना पर एसपी देहात अनिरुद्ध सिंह समेत कई थानों की फोर्स पहुंच गई। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।

 

पुलिस ने ट्रक को जब्त किया 
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को जब्त कर लिया है, जबकि चालक फरार है। मृतक के परिजनों को सूचना देकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। एसपी देहात अनिरुद्ध कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।