मेरठ: उत्तराखंड परिवहन निगम की रोडवेज बस ने स्कूटर रिक्शा को मारी टक्कर, हादसे में दो की हुई मौत और दो घायल, दिल्ली-देहरादून हाईवे पर हुई घटना
दिल्ली-देहरादून हाईवे पर शोभापुर चौकी के पास हरिद्वार से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने स्कूटर रिक्शा में टक्कर मार दी हादसे में स्कूटर रिक्शा में सवार दो लोगों की मौत हो गई।
Feb 4, 2023, 21:02 IST
|
दिल्ली-देहरादून हाईवे पर शोभापुर चौकी के पास हरिद्वार से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने स्कूटर रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटर रिक्शा में सवार दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने रोडवेज बस के चालक व परिचालक को हिरासत में ले लिया है।Read Also:-मेरठ: पिता से शराब के पैसे नहीं मिले तो नाराज युवक ने घर में लगाई आग, घंटो की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू....
गांव खड़ौली निवासी इमरान, हरदोई निवासी साजिल, शोभापुर निवासी मुकेश व संजीव शनिवार को स्कूटर रिक्शा से कंकरखेड़ा आ रहे थे। तभी हरिद्वार से गाजियाबाद जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम की रोडवेज बस ने गांव शोभापुर कट के पास एक स्कूटर रिक्शा को टक्कर मार दी। बस की रफ्तार तेज होने के कारण स्कूटर रिक्शा के परखच्चे उड़ गए। पुलिस के मुताबिक, मुकेश और संजीव की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इमरान और साजिद गंभीर हैं। जिनका इलाज चल रहा है। हादसे के बाद चालक बस लेकर फरार होने लगा। जिसे किसी तरह राहगीरों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
हादसे के बाद कई घंटे तक हाईवे जाम रहा।
टक्कर लगने से स्कूटर रिक्शा के परखच्चे उड़ गए। बस भी क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे हादसे के बाद करीब 2 घंटे तक दिल्ली-देहरादून हाईवे जाम रहा। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटवाया। जिसके बाद जाम खुल सका।
टक्कर लगने से स्कूटर रिक्शा के परखच्चे उड़ गए। बस भी क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे हादसे के बाद करीब 2 घंटे तक दिल्ली-देहरादून हाईवे जाम रहा। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटवाया। जिसके बाद जाम खुल सका।
दिल्ली-देहरादून हाईवे पर स्पीड मीटर नहीं होने से वाहन चालक मनमानी करते हैं। कई बार पुलिस कर्मी कुछ बिंदुओं को ऊपर चेक करते नजर आते हैं। जिससे वाहन चालक गति कम कर देते हैं। लेकिन उनके जाते ही स्थिति पहले जैसी हो जाती है। इस वजह से हादसे हो रहे हैं।