मेरठ : पूर्व सांसद जयाप्रदा का आजम खान पर कटाक्ष, बोली-पिता-पुत्र भुगत रहे हैं अपने कर्मों का खामियाजा, बच्चों को दी ये (Advice) सलाह
नन्हे-मुन्नों ने एक से अधिक प्रस्तुति दी तो तालियों की गड़गड़ाहट सुनाई दी। बॉलीवुड एक्ट्रेस जयाप्रदा भी ढपली वाले ढपली वाले गाना बजने पर छात्राओं की परफॉर्मेंस देखने से खुद को नहीं रोक पाईं और छात्राओं के साथ स्टेज पर डांस कर माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया।
Mon, 20 Feb 2023
| 
नन्हे-मुन्नों ने एक से अधिक प्रस्तुति दी तो तालियों की गड़गड़ाहट सुनाई दी। बॉलीवुड एक्ट्रेस जयाप्रदा भी ढपली वाले ढपली बजा गाने पर छात्राओं की परफॉर्मेंस देखने से खुद को नहीं रोक पाईं और छात्राओं के साथ स्टेज पर डांस कर माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया। रविवार को मेरठ के शताब्दी नगर स्थित अध्ययन स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह में पूर्व सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा ने शिरकत की। इस दौरान जयाप्रदा ने आजम खान पर भी जमकर कटाक्ष किया।Read Also:-UP : बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के वाहन चलाने पर होगी कड़ी कार्रवाई, लगेगा कई हजार का जुर्माना, जाने कैसे खरीदें हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट....
समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा ने कहा कि स्कूल में आने के बाद शिक्षक ही माता-पिता के बाद आपके अभिभावक होते हैं।और कहा कि जब मैं स्कूल में पड़ती थी तब में ऐसे मंच पर डांस कर रही थी, समारोह में गेस्ट ऑफ ऑनर एक फिल्म प्रोड्यूसर थे। उन्होंने मुझे देखा और मेरे पापा से कहा कि हम जया को फिल्मों में लेना चाहते हैं। मैं सिनेमा के बारे में कुछ नहीं जानती थी , लेकिन मैंने चुनौती स्वीकार की और कड़ी मेहनत की। जिसके बाद मुझे कई फिल्में मिलीं। कहा कि चुनौती से डरो नहीं, बल्कि उसे स्वीकार कर आगे बढ़ो। समारोह में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।
छात्राओं ने प्रस्तुतियों में जहां विभिन्न योग मुद्राओं के माध्यम से भगवान शिव की महिमा बताई वहीं भांगड़ा देख सभी के पांव थिरकने लगे। सभी माता-पिता ने बांसुरी की धुन के साथ योगेश्वर कृष्ण की योग लीला का आनंद लिया। भरतनाट्यम नृत्य और योग की विभिन्न मुद्राओं के माध्यम से भगवान गणेश के अवतार को दिखाया गया। नन्हे-मुन्नों ने बम बम बोले डांस से सबका दिल जीत लिया। कथक नृत्य और राग की लाजवाब जुगलबंदी पेश की। प्रधानाचार्य सुनील कुमार वर्मा ने पढ़ाई व विभिन्न खेलों में अव्वल रहने वाले छात्रों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन संजय अग्रवाल, निदेशक प्रियांशु कुमार, समन्वयक डॉ. डोली भारद्वाज, रुचिका जैन, नैना अहलावत, एडमिन कोऑर्डिनेटर मनीष गर्ग मौजूद रहे।
बोली सपा में अनुशासन नहीं
पूर्व सांसद और अभिनेत्री जयाप्रदा ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि उनके राजनीतिक करियर की शुरुआत रामपुर से हुई थी। अब भी रामपुर सीट बीजेपी की ही होगी। आजम खान के बारे में पूछे जाने पर जयाप्रदा ने कहा कि राजनीति में सोच समझकर बोलना चाहिए। उसका यह कहना गलत था कि वह अल्लाह के बाद धरती पर है, जिसके लिए वह और उसका बेटा आज भुगत रहे हैं।
पूर्व सांसद और अभिनेत्री जयाप्रदा ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि उनके राजनीतिक करियर की शुरुआत रामपुर से हुई थी। अब भी रामपुर सीट बीजेपी की ही होगी। आजम खान के बारे में पूछे जाने पर जयाप्रदा ने कहा कि राजनीति में सोच समझकर बोलना चाहिए। उसका यह कहना गलत था कि वह अल्लाह के बाद धरती पर है, जिसके लिए वह और उसका बेटा आज भुगत रहे हैं।
उन्होंने कहा कि 20 साल से राजनीति में आए बच्चों के लिए उन्होंने स्कूल खुलवाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से वो भारतीय जनता पार्टी में आई, यह पार्टी ऐसी है जहां महिलाओं का सम्मान होता है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी में मुझे ठुमके वाली कहा जाता था, लेकिन मैं समाज सेवा में लगा रही। उन्होंने कहा कि आजम खां की सदस्यता समाप्त हो गई है। सपा में अनुशासन नहीं है। यह देश भगवन राम का है। जयाप्रदा ने कहा कि उन्हें कई फिल्मों के ऑफर मिले हैं। जल्द ही वह फिल्मों में नजर आएंगी।
