मेरठ: सिद्धार्थ नगर जेल में बंद पूर्व मंत्री हाजी याकूब का बेटा फिरोज कुरैशी जेल से रिहा, मिली जमानत
मेरठ में अवैध मीट फैक्ट्री संचालन और गैंगस्टर मामले में जेल में बंद पूर्व मंत्री हाजी याकूब के बेटे फिरोज कुरैशी को सिद्धार्थ नगर जेल से रिहा कर दिया गया है. कुछ दिन पहले ही उन्हें कोर्ट से जमानत मिली थी।
Sat, 4 Mar 2023
| 
बसपा सरकार में मंत्री रहे हाजी याकूब कुरैशी के बेटे फिरोज कुरैशी को सिद्धार्थ नगर जेल से रिहा कर दिया गया है। फिरोज को कुछ दिन पहले ही कोर्ट से जमानत मिली है। इसके बाद परवाना जेल पहुंचा और फिरोज को रिहा कर दिया गया। बता दें कि मीट माफिया हाजी याकूब और उसके दो बेटों पर गैंगस्टर लगा है। अवैध मीट फैक्ट्री चलाने के आरोप में मंत्री और उनके बेटों को जेल भेज दिया गया था।Read Also:-SMS Scam: मैसेज के जरिए ठगी कर रहे हैं हैकर, स्मिशिंग से बचाव के लिए आजमाएं ये टिप्स....
मेरठ जिला कारागार से हुए थे स्थानांतरित
हाजी याकूब कुरैशी, उसका बेटा इमरान और फिरोज तीनों पर गैंगस्टर हैं। तीनों पहले मेरठ जिला जेल में बंद थे। इसके बाद तीनों को उत्तर प्रदेश की अलग-अलग जेलों में शिफ्ट कर दिया गया। फिरोज को सिद्धार्थनगर, याकूब को सोनभद्र और इमरान को बलरामपुर जेल भेजा गया था।
हाजी याकूब कुरैशी, उसका बेटा इमरान और फिरोज तीनों पर गैंगस्टर हैं। तीनों पहले मेरठ जिला जेल में बंद थे। इसके बाद तीनों को उत्तर प्रदेश की अलग-अलग जेलों में शिफ्ट कर दिया गया। फिरोज को सिद्धार्थनगर, याकूब को सोनभद्र और इमरान को बलरामपुर जेल भेजा गया था।
फिरोज कुरैशी को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया था
याकूब कुरैशी की अवैध मीट फैक्ट्री मेरठ खरखौदा में संचालित की जा रही थी। इसके साथ ही फैक्ट्री में एक्सपायरी डेट का मीट भी मिला था। इसके बाद याकूब पर कार्रवाई की गई। फिरोज उन तीन लोगों में से पहला था जिन्हें पुलिस ने पकड़ा था। पुलिस फिरोज को गाजियाबाद के एक फ्लैट से पकड़कर दोपहर में मेरठ ले आई थी। यहां गैंगस्टर कोर्ट में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया। फिरोज के जेल जाने के बाद याकूब, इमरान को पुलिस ने दिल्ली से पकड़ा था।
याकूब कुरैशी की अवैध मीट फैक्ट्री मेरठ खरखौदा में संचालित की जा रही थी। इसके साथ ही फैक्ट्री में एक्सपायरी डेट का मीट भी मिला था। इसके बाद याकूब पर कार्रवाई की गई। फिरोज उन तीन लोगों में से पहला था जिन्हें पुलिस ने पकड़ा था। पुलिस फिरोज को गाजियाबाद के एक फ्लैट से पकड़कर दोपहर में मेरठ ले आई थी। यहां गैंगस्टर कोर्ट में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया। फिरोज के जेल जाने के बाद याकूब, इमरान को पुलिस ने दिल्ली से पकड़ा था।
