मेरठ: कबाड़ के गोदाम में लगी आग, 10 फीट ऊंची लपटों ने मचाया कोहराम, आग बुझाने में लगी फायर ब्रिगेड

मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र के पास कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई।  आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते आग की लपटें 10 फीट ऊंची तक उठने लगीं। स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना तत्काल थाने को दी। 
 | 
aag
मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र के पास कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते आग की लपटें 10 फीट ऊंची तक उठने लगीं। स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना तत्काल थाने को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल की 3 गाडिय़ों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग में काफी सामान जलकर राख हो गया है।Read Also:-UP : भोजपुरी एक्ट्रेस और मॉडल आकांक्षा दुबे का शव होटल में फंदे से लटका मिला, पुलिस जुटी जांच में....

कबाड़ गोदाम में लगी आग
खरखौदा क्षेत्र में अल्तानिया नाम से कबाड़ का गोदाम है। गोदाम जली कोठी निवासी मोनू, शहजाद और इरफान प्रधान कबाड़ी का है। इसके साथ ही खरदौनी निवासी हामिद भी गोदाम में ठेकेदारी करता है। रविवार की सुबह जब मजदूर गोदाम में कबाड़ छंटाई का काम कर रहे थे। तभी अचानक आग लग गई। आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है।

 

आग की लपटें गोदाम की ऊपरी मंजिल तक पहुंच गई
लोगों ने बताया कि गोदाम के अंदर आग लगी तो कासिम, मो. नावेद, रहरा, मुसाहिद नाम के 4 मजदूर काम कर रहे थे। मजदूरों ने अचानक देखा कि कबाड़ से धुआं उठ रहा है। पहले तो मजदूर समझ ही नहीं पाए कि हुआ क्या है। बाद में आग फैल गई थी। आनन फानन में मजदूर बाहर निकले और और आग लगने का शोर मचाया। तब तक आग गोदाम की ऊपरी मंजिल तक पहुंच चुकी थी।

 price

काफी सामान जलकर राख हो गया
मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। बताया जा रहा है कि जिस गोदाम में आग लगी उसका हिस्सा काफी समय से बंद था। वहीं आग लगी है। लोगों ने खुद पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। आग बढ़ने लगी। पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझा ली है।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।