मेरठ: सड़क पर चलते-चलते इलेक्ट्रिक स्कूटी दो हिस्सों में बंटी, कंपनी ने पैसे लौटाने से किया इनकार, बाल बाल बचा स्कूटी चालक, पुलिस में शिकायत

मेरठ में सड़क पर चलते समय दो टुकड़ों में बंट गई इलेक्ट्रिक स्कूटी। इस दौरान स्कूटी मालिक पीछे चल रहे ट्रक की चपेट में आने से बाल-बाल बचा।
 | 
Scooty
मेरठ में सड़क पर चलते समय दो टुकड़ों में बंट गई इलेक्ट्रिक स्कूटी। इस दौरान स्कूटी मालिक पीछे चल रहे ट्रक की चपेट में आने से बाल-बाल बचा। जिसके बाद स्कूटी मालिक क्षतिग्रस्त स्कूटी को लेकर शोरूम पहुंच गया। जहां कंपनी के अधिकारियों ने स्कूटी वापस लेकर रुपए लौटाने से मना कर दिया। वाहन चालक ने कंपनी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।Read Also:-UP : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 2 करोड़ युवाओं को स्मार्टफोन और टेबलेट बांटेगी....

 

टीपी नगर थाना क्षेत्र न्यू किशनपुरा निवासी धर्मेंद्र सिविल डिफेंस में काम करता है। पीड़ित धर्मेंद्र का कहना है कि उसने एक महीने पहले मेरठ के पीएल शर्मा रोड स्थित बंसल मोटर से ग्रीव्स कॉटन कंपनी की स्कूटी एक लाख 37 हजार रुपए में खरीदी थी। आरोप है कि मंगलवार को वह किसी काम से घर से निकला था। बागपत रोड पर उनकी स्कूटी का आगे का हिस्सा टूट गया। स्कूटी दो हिस्सों में बंट गई। इस दौरान पीछे चल रहे ट्रक की चपेट में आने से धर्मेंद्र बाल-बाल बचे।

 टूटी हुई स्कूटी के साथ चालक

जिसके बाद पीड़ित धर्मेंद्र किसी तरह स्कूटी को पीएल शर्मा रोड स्थित बंसल मोटर्स ले गया और शोरूम के मालिक को पूरी घटना बताई। शोरूम के मालिक ने इलेक्ट्रिक स्कूटी बनाने वाली कंपनी से बात की। कंपनी ने क्षतिग्रस्त स्कूटी को यह कहकर वापस लेने से मना कर दिया कि स्कूटी का चेसिस बदला जाएगा। जिसके बाद धर्मेंद्र लालकुर्ती थाने पहुंचे और कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। 

 

बंसल मोटर्स के मालिक अंकुर बंसल का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर उन्होंने कंपनी से बात की, लेकिन कंपनी ने स्कूटी वापस लेने से मना कर दिया।  कंपनी ने स्कूटी की मरम्मत कराने की बात कही है। जबकि स्कूटी मालिक धर्मेंद्र रुपये वापस मांग रहा है। कंपनी से बात चल रही है, जल्द ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।