मेरठ : रूट डायवर्जन की वजह से इस समय घर से संभल के बहार जाये, 22-23 फरवरी को यहां पूरी तरह बंद रहेगा ट्रैफिक
मेरठ में रूट डायवर्जन : शहर में दो दिनों तक सावधान रहें। 22 व 23 फरवरी को अतुल माहेश्वरी ओवरपास पुल (Mevla Flyove) पर देर रात से सुबह तक यातायात पूरी तरह बंद रहेगा।
Tue, 21 Feb 2023
| 
रैपिड रेल के काम के चलते अतुल माहेश्वरी ओवरपास (Mevla Flyover) बुधवार रात 1 बजे से गुरुवार सुबह 6 बजे तक बंद रहेगा। यहां गटर रखने का काम किया जाएगा। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने वैकल्पिक रास्ते बताए हैं। जिसका उपयोग ही किया जा सकेगा। यहां ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई है।Read Also:-काम की खबर : 18 साल से कम उम्र वाले बच्चों को भी मिलेगा ड्राइविंग लाइसेंस, इस तरह कर सकते हैं अप्लाई
एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि 22/23 फरवरी की रात 1 बजे से सुबह 6 बजे तक नवीन मंडी गेट के सामने एलएंडटी कंपनी अतुल माहेश्वरी उपगामी सेतु मार्ग पर रैपिड रेल गेट लगाने का काम किया जाएगा। जिससे यह मार्ग पूरी तरह से बंद रहेगा।
परतापुर की तरफ से शहर की ओर आने वाला ट्रैफिक शॉप्रिक्स मॉल से आगे दिल्ली रोड पर अतुल माहेश्वरी फ्लाईओवर ब्रिज की तरफ नहीं आएगा। डायवर्ट होकर बिजली बंबा बाईपास की तरफ से एल. ब्लॉक, तेजगढ़ी होकर शहर में आएगा। इसी तरह दिल्ली की तरफ से मेरठ शहर में आने वाला यातायात परतापुर से एनएच-58, बागपत फ्लाईओवर के नीचे, मलियाना पुलिस चौकी से होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर और फुटबॉल तिराहे से शहर की ओर जाएगा।
इसी तरह मेरठ से दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात फुटबॉल तिराहे से अतुल माहेश्वरी उपरगामी सेतु मार्ग (Mevla flyover) की ओर नहीं जाएगा। फुटबॉल तिराहे से डायवर्जन के बाद बागपत रोड पर मलियाना रेलवे फ्लाईओवर मलियाना चौकी के सामने बागपत फ्लाईओवर एनएच-58 होते हुए दिल्ली की ओर जाएगा। रूट डायवर्ट को लेकर लोग भटक न जाएं, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस तैनात की गई है।
