Meerut : दिल्ली से देहरादून वंदे भारत ट्रेन 25 मई से चलेगी, 23 मई को रेलवे प्रशासन शुभारंभ से पहले जनता को दिखाएगा,

 आठ डिब्बों वाली वंदे भारत ट्रेन 25 मई से दिल्ली से देहरादून के बीच चलेगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव इस ट्रेन में बैठकर दिल्ली से आएंगे।
 | 
Vande Bharat train
आठ कोच वाली वंदे भारत ट्रेन 25 मई से दिल्ली-देहरादून के बीच चलेगी। इस में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बैठ कर आएंगे। 23 मई को खाली वंदे भारत ट्रेन देहरादून से दिल्ली जाएगी ताकि हर स्टेशन पर जनता इसे देख सके।READ ALSO:-RBI गवर्नर कहा-नोट बदलने के लिए बैंकों में भीड़ न लगाएं, 4 महीने का समय दिया गया है, इसके बाद भी 2000 के नोट लीगल टेंडर रहेंगे

 

वंदे भारत ट्रेन को लॉन्च से पहले रेलवे प्रशासन जनता को दिखाएगा। 23 मई को खाली ट्रेन देहरादून से दिल्ली के लिए रवाना होगी। अधिकारियों ने बताया कि यह जनशताब्दी स्टॉपेज पर रुकेगी। संभव है कि 23 मई से इसमें भी आरक्षण शुरू हो जाए।

 

स्थानीय रेलवे के अधिकारी 25 मई को वंदे भारत ट्रेन के स्वागत की तैयारियों में जुटे हुए हैं। जिसके तहत जनप्रतिनिधियों को बुलाने की तैयारी की जा रही है।

 monika

सिटी स्टेशन अधीक्षक आरपी शर्मा ने बताया कि 23 मई को वंदे भारत ट्रेन के आठ खाली डिब्बे देहरादून से आएंगे, ताकि जनता देख सके। 
price

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।