मेरठ: रैपिड के लिए पांचवीं टनल का निर्माण हुआ शुरू, टनल के फाइनल लुक पर तेजी से काम हुआ चालू, इन जगहों से गुजरेगी रैपिड रेल
मेरठ में रैपिड रेल कॉरिडोर के लिए बन रही अंडरग्राउंड टनल का फाइनल लुक धीरे-धीरे सामने आ रहा है। टनल तैयार हो रही है। वहीं, कॉरिडोर की पांचवीं टनल की खुदाई शुरू हो गई है।
Mon, 20 Feb 2023
| 
मेरठ में रैपिड रेल कॉरिडोर के लिए बन रही अंडरग्राउंड टनल का फाइनल लुक धीरे-धीरे सामने आ रहा है। टनल तैयार हो रही है। वहीं, कॉरिडोर की पांचवीं टनल की खुदाई शुरू हो गई है। भैंसाली से बेगमपुल के बीच एक-एक किलोमीटर की दो समानांतर सुरंगों का निर्माण किया जाना है। मेरठ पिछले 4 महीनों में 3 टनल ब्रेकथ्रू का गवाह रहा है। सुरंग बनाने की इस प्रक्रिया के शुरू होने के साथ ही मेरठ में निर्माण कार्य अगले चरण में पहुंच गया है।Read Also:-MPassport Police ऐप लॉन्च, पासपोर्ट बनवाने की भागादौड़ी हुई खत्म, घर बैठे सिर्फ 5 दिन में बन जाएगा....
सुरंग का निर्माण सुदर्शन से किया जा रहा है। सुदर्शन ने पिछले दिसंबर में मेरठ सेंट्रल स्टेशन पर भैंसाली से मेरठ सेंट्रल (Football Chowk) तक लगभग 2 किमी की सुरंग का सफलतापूर्वक निर्माण करने के बाद सफलता हासिल की थी। इस सफलता के बाद सुदर्शन 8.1 को शाफ्ट में ही डिस्मेंटल कर दिया गया और इसके कटर हेड और शील्ड को ट्रेलरों पर लाद कर भैंसाली स्टेशन के लॉन्चिंग शाफ्ट में ले जाया गया। इसके अलावा, बाकी बैकअप गैन्ट्री या टीबीएम को लॉन्चिंग शाफ्ट तक पहुंचाया गया।
कहां-कहां बनाई जा रही हैं सुरंगें
दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस (RRTS) और मेट्रो कॉरिडोर पर मेरठ, मेरठ सेंट्रल, भैंसाली और बेगमपुल में तीन भूमिगत स्टेशन हैं। इन स्टेशनों को जोड़ने के लिए तीन भागों में दो समानांतर सुरंगों का निर्माण किया जाएगा यानी कुल छह सुरंगों का निर्माण किया जाएगा। पहली समानांतर सुरंग भैंसाली से मेरठ सेंट्रल (About 2 km), दूसरी गांधी बाग से बेगमपुल (About 700 Mtr) और तीसरी समानांतर सुरंग भैंसाली से बेगमपुल (About1 km) के बीच बनाई जा रही है।
दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस (RRTS) और मेट्रो कॉरिडोर पर मेरठ, मेरठ सेंट्रल, भैंसाली और बेगमपुल में तीन भूमिगत स्टेशन हैं। इन स्टेशनों को जोड़ने के लिए तीन भागों में दो समानांतर सुरंगों का निर्माण किया जाएगा यानी कुल छह सुरंगों का निर्माण किया जाएगा। पहली समानांतर सुरंग भैंसाली से मेरठ सेंट्रल (About 2 km), दूसरी गांधी बाग से बेगमपुल (About 700 Mtr) और तीसरी समानांतर सुरंग भैंसाली से बेगमपुल (About1 km) के बीच बनाई जा रही है।
ये टनल बनकर तैयार हैं
इन 6 सुरंगों में से तीन का निर्माण पूरा हो चुका है। सुदर्शन 8.3 ने अक्टूबर के महीने में गांधी बाग से बेगमपुल तक एक सुरंग का निर्माण पूरा किया था। वहीं, दिसंबर में सुदर्शन 8.1 ने भैंसाली से मेरठ सेंट्रल स्टेशन तक सुरंग बनाने का काम पूरा किया। इस महीने की शुरुआत में सुदर्शन 8.2 ने भैंसाली से मेरठ सेंट्रल स्टेशन तक दूसरी समानांतर सुरंग का निर्माण पूरा कर लिया है।
इन 6 सुरंगों में से तीन का निर्माण पूरा हो चुका है। सुदर्शन 8.3 ने अक्टूबर के महीने में गांधी बाग से बेगमपुल तक एक सुरंग का निर्माण पूरा किया था। वहीं, दिसंबर में सुदर्शन 8.1 ने भैंसाली से मेरठ सेंट्रल स्टेशन तक सुरंग बनाने का काम पूरा किया। इस महीने की शुरुआत में सुदर्शन 8.2 ने भैंसाली से मेरठ सेंट्रल स्टेशन तक दूसरी समानांतर सुरंग का निर्माण पूरा कर लिया है।
