मेरठ: फर्जी वोट को लेकर भिड़े BJP और निर्दलीय समर्थक, पुलिस से हुई तीखी नोकझोंक, कई पुलिस की हिरासत में

UP Nikay Chunav 2023: फर्जी वोटों को लेकर आपस में भिड़े BJP और निर्दलीय समर्थक। वहीं, थाने में BJP नेताओं और पुलिस अधिकारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। पुलिस ने कई को हिरासत में लिया है।
 | 
NIKAYE CHUNAV
मेरठ जिले के मोदीपुरम के पल्लवपुरम में फर्जी वोट डालने को लेकर BJP  समर्थक व अन्य आपस में भिड़ गए। बताया गया कि निर्दलीय प्रत्याशी के भाई व एक अन्य युवक द्वारा फर्जी वोट डालने को लेकर दोनों दल आपस में भिड़ गए, जिससे हंगामा हो गया। इसी दौरान हंगामे के बीच दोनों के बीच हाथापाई भी हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के कई लोगों को हिरासत में लिया है।READ ALSO:-मेरठ: BJP के मेयर पद के उम्मीदवार हरिकांत अहलूवालिया और BJP समर्थकों की रालोद उम्मीदवार से भिड़ंत, लगाए गंभीर आरोप

 

मामला पल्लवपुरम फेज-2 हेरिटेज पब्लिक स्कूल में बने बूथ का है। यहां फर्जी वोट डालने को लेकर हंगामा हुआ। कुछ देर बाद कहासुनी मारपीट में बदल गई। BJP  पार्षद प्रत्याशी विक्रांत ढाका के एजेंट व निर्दलीय प्रत्याशी नरेंद्र शर्मा के भाई के बीच विवाद मारपीट में बदल गया।

 monika

इसके बाद हंगामा हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस बल पहुंच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों प्रत्याशियों के एजेंट समेत कई लोगों को हिरासत में लिया और पल्लवपुरम थाने ले गई। उधर, सूचना मिलते ही BJP नेता सत्येंद्र भराला, प्रत्याशी विक्रांत ढाका थाने पहुंचे और वहां पुलिस से उनकी तीखी नोकझोंक हुई। 

 price

चुनाव के दौरान मतदान होने के कारण पुलिस ने अभी तक पकड़े गए युवकों को रिहा नहीं किया है। BJP नेता सत्येंद्र भराला का कहना है कि वार्ड 57 में BJP की जीत हो रही है, जिसे लेकर अन्य निर्दलीय प्रत्याशी इस तरह के आरोप लगा रहे हैं। 
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।