मेरठ : बिग बॉस फेम अर्चना गौतम का जोर दार स्वागत, ट्रैक्टर पर अर्चना ने किया डांस, मीडिया से बात करते वक्त हुईं इमोशनल......
बिग बॉस सीजन 16 की टॉप 4 कंटेस्टेंट रहीं अर्चना गौतम रविवार को मेरठ पहुंच गईं। उनके स्वागत के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। जिसे देखकर अर्चना ट्रैक्टर पर चढ़ गई और डांस करने लगी।
Mon, 20 Feb 2023
| 
बिग बॉस सीजन 16 की टॉप 4 कंटेस्टेंट रहीं अर्चना गौतम रविवार को मेरठ पहुंच गईं। उनके स्वागत के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। जिसे देख अर्चना ट्रैक्टर पर चढ़ गई और डांस करने लगी। यहां तक कि फैंस भी उन्हें देखकर खुद को रोक नहीं पाए और डीजे और ढोल की थाप पर थिरकने लगे। इससे कुछ देर के लिए यातायात व्यवस्था भी बिगड़ गई। अर्चना गौतम ने अंबेडकर चौराहा पहुंचकर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद उनका काफिला आईआईएमटी यूनिवर्सिटी की ओर बढ़ा।Read Also -UP : बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के वाहन चलाने पर होगी कड़ी कार्रवाई, लगेगा कई हजार का जुर्माना, जाने कैसे खरीदें हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट....
मेरठ की रहने वाली अर्चना गौतम हस्तिनापुर विधानसभा से कांग्रेस पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ी थीं. उन्होंने फिल्म उद्योग में भी काम किया है। इसके बाद अर्चना को बिग बॉस सीजन 16 के लिए चुना गया। बिग बॉस के घर में एक युवक ने अर्चना पर कमेंट कर दिया। जिसकी वजह से अर्चना को बाहर कर दिया गया।
शो से बहार हुई बाद में वापस ले लिया गया
बीच में एक झगडे के कारण अर्चना को बहार कर दिया गया था, फिर बाद में अर्चना को बिग बॉस में वापस ले लिया गया था। अपनी प्रतिभा के बल पर अर्चना ने फाइनल में शीर्ष चार में जगह बनाई। लेकिन कम वोटिंग के चलते आखिरकार उन्हें शो से बाहर कर दिया गया। बिग बॉस खत्म होने के बाद अर्चना मेरठ पहुंचीं। जहां उनके समर्थकों ने अर्चना का गर्मजोशी से स्वागत किया।
बीच में एक झगडे के कारण अर्चना को बहार कर दिया गया था, फिर बाद में अर्चना को बिग बॉस में वापस ले लिया गया था। अपनी प्रतिभा के बल पर अर्चना ने फाइनल में शीर्ष चार में जगह बनाई। लेकिन कम वोटिंग के चलते आखिरकार उन्हें शो से बाहर कर दिया गया। बिग बॉस खत्म होने के बाद अर्चना मेरठ पहुंचीं। जहां उनके समर्थकों ने अर्चना का गर्मजोशी से स्वागत किया।
@khabreelal_news मेरठ : बिग बॉस फेम अर्चना गौतम का जोर दार स्वागत, ट्रैक्टर पर अर्चना ने किया डांस, मीडिया से बात करते वक्त हुईं इमोशनल pic.twitter.com/qKO7gqJwx2
— Manoj Kumar Vashisth (@vadhisth) February 20, 2023
अर्चना ने मेरठ में ट्रैक्टर पर किया डांस
अर्चना कार से दिल्ली से मेरठ आई थी। लेकिन मेरठ पहुंचते ही उसने गाड़ी बदली और ट्रैक्टर पर सवार हो गया। डीजे की धुन पर अर्चना डांस करने लगीं। यह देखकर उनके समर्थकों का उत्साह बढ़ गया। समर्थकों ने भी अर्चना के साथ जमकर डांस किया।
अर्चना गौतम कोर्ट स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंची थीं। समर्थकों की संख्या बढ़ने से भगदड़ का माहौल बन गया। इसी दौरान कुछ समर्थक अर्चना के साथ सेल्फी ले रहे थे। लेकिन अर्चना के बाउंसरों ने उनके साथ बदसलूकी की। हालांकि अर्चना ने बाउंसरों को ऐसा करने से रोक दिया।
