मेरठ : बसपा के पूर्व विधायक के कोल्ड स्टोरेज में बॉयलर फटने से हुआ बड़ा हादसा, चार लोगो की हुई मौत, 50 से ज्यादा हुए घायल

बसपा के पूर्व विधायक के कोल्ड स्टोरेज में शुक्रवार को बॉयलर फट गया। जिससे पूरी छत उड़ गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा मजदूर घायल हो गए।
 | 
cold
मेरठ में शुक्रवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। पूर्व विधायक के कोल्ड स्टोर का बॉयलर फट गया। कोल्ड स्टोर का लेंटर गिर गया। उसके नीचे 50 से 60 मजदूर दब गए। 4 की मौत हो गई है। 30 से ज्यादा लोग घायल हैं। कोल्ड स्टोर में अमोनिया का रिसाव भी हुआ था।Read Also:-बागपत : स्कूल बस पर फायरिंग करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार, मामूली कहासुनी पर हुआ था विवाद, बाल-बाल बचे बस में सवार 25 बच्चे

 

कुछ मजदूर मलबे में दबे हैं तो कुछ रिसाव के कारण बेहोश हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। अब तक 12 लोगों को मलबे से निकाला जा चुका है। सूचना मिलते ही आसपास लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। वहीं बेहोश हुए मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. इलाके में अफरातफरी का माहौल है।

 


घटना की जानकारी मिलने पर डीएम, एसएसपी, एडीएम सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम, सीएमओ व एसपी सिटी मौके पर पहुंचे। कमिश्नर भी मौके पर पहुंच गए हैं। इनके अलावा केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान, पूर्व विधायक संगीत सोम भी मौके पर पहुंच गए हैं।

 cold st

मजदूरों को ले जाने के लिए 11 एंबुलेंस तैनात की गईं
हादसे के बाद दर्जनों एंबुलेंस और आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। करीब 11 एंबुलेंस फंसे मजदूरों को लेकर मेरठ पहुंची। दमकल की 9 टीमें बचाव कार्य में लगी हुई हैं। वहीं, अधिकारियों के निर्देश पर 2-3 जेसीबी मौके पर बुलाई गई हैं, जो मलबा हटाने और दबे मजदूरों को बाहर निकालने में लगी हुई हैं। 

 

अजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि दारौला अस्पताल से बचाव के लिए 15 वाहन लगे हुए हैं। तमाम वाहन आ-जा रहे हैं। 2 बजे सूचना मिली कि बिल्डिंग गिर गई है। 30 लोग रेस्क्यू में लगे हुए हैं। 11 लोग मिले हैं। 4 लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं। 

 

हादसे में सूरज, सुदेश, दयामलाल, ककराम, रमेश, कालू, ऋषिपाल, राज सिंह, पवन व यशपाल आदि घायल हो गए। इन सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

पूर्व विधायक की बेटी ने कहा- आज से ही काम शुरू हुआ था 
कोल्ड स्टोर के मालिक पूर्व विधायक चंद्रवीर सिंह की बेटी मनीषा अहलावत ने बताया कि मजदूरों ने आज ही कोल्ड स्टोर पर काम शुरू कर दिया है। हादसे के बाद चंद्रवीर की तबीयत बिगड़ गई है, जिससे वह अभी मौके पर नहीं पहुंच पा रहे हैं।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।