मेरठ: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ATS का छापा, बुलंदशहर से समाजवादी पार्टी के पूर्व महानगर अध्यक्ष समेत 2 गिरफ्तार, PFI से कनेक्शन का शक....

मेरठ समेत वेस्ट उत्तर प्रदेश में शनिवार को एटीएस की टीम ने छापेमारी की है. मेरठ में एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड की टीम ने 2 लोगों को उठाया है। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र से सपा नेता अब्दुल खालिक अंसारी और मवाना के हीरा लाल मोहल्ला से यासीन के पुत्र मोहम्मद मूसा को हिरासत में लिया गया है। 
 | 
BLS
मेरठ समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शनिवार को एटीएस की टीम ने छापेमारी की है. मेरठ में एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड की टीम ने 2 लोगों को उठाया है। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के नेता अब्दुल खालिक अंसारी और मवाना के हीरा लाल मोहल्ला से यासीन के पुत्र मोहम्मद मूसा को हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के नेता अब्दुल खालिक अंसारी बुलंदशहर में समाजवादी पार्टी के  के पूर्व महानगर अध्यक्ष हैं। शनिवार को अपने भाई के घर पत्नी का इलाज कराने मेरठ आया था। एटीएस की टीम उसे लिसाड़ी गेट से उसके भाई के घर ले गई है। यह छापेमारी एटीएस ने पीएफआई को लेकर की है।READ ALSO:-Weather Forecast : खुशनुमा मौसम के बाद अब गर्मी की तड़प झेलने को हो जाएं तैयार, इस दिन से बदल जाएगी स्थिति; अपडेट सीखें

 

लिसाड़ी गेट, मवाना से लोगों ने उठाया
शनिवार को एटीएस की टीम मेरठ के लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र की पीर वाली गली पहुंची। यहां बुलंदशहर के पूर्व सपा महानगर अध्यक्ष अब्दुल खालिक अंसारी को उठाया। इसके बाद देहात मवाना के हीरा लाल मोहल्ला निवासी मोहम्मद मूसा पुत्र यासीन को हिरासत में लिया गया है। इसके अलावा एटीएस के बागपत, बुलंदशाह गाजियाबाद और शामली में भी छापेमारी की बात कही जा रही है।

 monika

समाजवादी पार्टी के नेता पत्नी के इलाज के लिए मेरठ आए थे
बुलंदशहर कोतवाली थाने के पास ऊपरकोट निवासी अब्दुल खालिक अंसारी समाजवादी पार्टी के नेता और बुलंदशहर में सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष हैं।  पिछले 20 साल से राजनीति में सक्रिय। शनिवार को अब्दुल खालिक अपनी पत्नी का इलाज कराने बुलंदशहर से मेरठ आया था। पत्नी किडनी की मरीज है, उसका मेरठ के मंगलपांडे नगर स्थित डॉ. पाहवा के यहां इलाज चल रहा है। शनिवार को समाजवादी पार्टी के नेता अपने बेटे जैद और पत्नी को लेकर मेरठ आए थे। डॉक्टर को दिखाने के बाद तीनों लोग आराम करने के लिए लिसाड़ी गेट पर आ गए। समाजवादी पार्टी के नेता के भाई मलिक लिसाड़ी गेट पीरवाली गली में रहते हैं।

 एटीएस की टीम सादी वर्दी में आई थी
अब्दुल खालिक के बेटे जैद ने बताया कि हम अपने मामा के यहां पीरवाली गली में आराम करने आए थे। मम्मी पापा नीचे वाले कमरे में बैठे बातें कर रहे थे। मैं ऊपर कमरे में चला गया। हमने 20 मिनट आराम किया था कि सादी वर्दी में कुछ लोग आए, करीब दो लोग पुलिस की वर्दी में थे। उसने घर आकर पिता का नाम पूछा। इसके बाद वह उन्हें अपने साथ ले जाने लगे। मैं ऊपर वाले कमरे में था। मम्मी ने मुझे बुलाया कि पापा को कोई ले जा रहा है। जब तक मैं नीचे आया, वे लोग मेरे पिता को उठा ले गए थे। चूंकि मेरी मां किडनी की मरीज हैं, इसलिए वह दौड़ नहीं सकतीं, इसलिए उन्होंने मुझे बुलाया।'

 

जैद ने कहा कि मैंने देखा कि वे पापा को ले जा रहे थे। यह नहीं बताया कि वे आपको कहां ले जा रहे हैं। हम लोग अभी भी बदहाली की स्थिति में लिसाडिगेट थाने और पुलिस चौकी के चक्कर लगा रहे हैं। जब काफी देर तक पापा नहीं आए तो हम सबसे पहले लिसाड़ी गेट थाने आए। यहां पूछने पर पुलिसकर्मियों ने कहा कि चौकी पर जाकर पता करो। इसके बाद हम सोहराब गेट चौकी गए और पता चला कि एटीएस उन्हें उठा ले गई है। मुझे नहीं पता कि वे मुझे कहां ले गए हैं, मैं अपने पिता से बात भी नहीं कर सकता।

 

खालिक 20 साल से राजनीति में हैं
जैद ने बताया कि बुलंदशहर समाजवादी पार्टी के पूर्व महानगर अध्यक्ष के अलावा उनके पिता भी बुलनशहर विकास प्राधिकरण के सदस्य हैं और भाकियू से जुड़े हैं। बेटा दोपहर तीन बजे से रात बारह बजे तक थाने और चौकी के चक्कर लगाता रहा, लेकिन पुलिस ने कोई सटीक जानकारी नहीं दी। 

 

अब्दुल खालिक को हिरासत में लेने के बाद टीम पिलोखड़ी थाने ले गई। जहां घंटों पूछताछ की। पूछताछ में आरोपितों से कई अहम जानकारियां भी मिली हैं। इसके बाद टीम आरोपी को अपने साथ ले गई। माना जा रहा है कि आरोपी लंबे समय से पीएफआई से जुड़ा हुआ है, युवक का सीएए हिंसा में शामिल होना बताया गया है. अचानक एटीएस की टीम आई और समाजवादी पार्टी के नेता को अपने साथ ले गई। अचानक हुई छापेमारी से इलाके में हड़कंप मच गया। माना जा रहा है कि एटीएस को स्थानीय निकाय चुनाव के दौरान किसी तरह का इनपुट मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है।

 price

सीओ कोतवाली अमित राय ने बताया कि एटीएस की टीम लिसाड़ीगेट थाने आई थी और उन्होंने पीर वाली में मलिक के घर पर छापा मारा और अब्दुल खालिक अंसारी को अपने साथ ले गए। एटीएस की टीम पीएफआई से जुड़े लोगों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई कर रही है। पुलिस भी इसमें सहयोग कर रही है।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।