UP : कानपुर के मल्टीप्लेक्स में फिल्म गदर-2 में मचा गदर बवाल, AC बंद होने पर दर्शकों के साथ बदसलूकी, बाउंसरों ने लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर कूटा, देखें VIDEO
शहर के साउथ एक्स मॉल में उस समय गदर मच गया जब गदर 2 फिल्म देखने आए फैंस ने एसी बंद होने पर हंगामा कर दिया और थिएटर के स्टाफ से पैसे वापस मांगे।
Aug 17, 2023, 14:15 IST
|
कानपुर में गदर फिल्म के शो के दौरान एक मल्टीप्लेक्स में असली में गदर मच गया। यहां सनी देओल के फैंस और मॉल कर्मचारी आपस में भिड़ गए। हालात इतने ख़राब हो गए कि आनन-फ़ानन में पुलिस बुलानी पड़ी। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद आखिरकार मामला शांत हुआ। हालांकि, मॉल के कर्मचारियों और गदर फिल्म देखने आए लोगों ने एक-दूसरे पर मारपीट और मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं। READ ALSO:-
जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला शहर के जूही थाना क्षेत्र स्थित साउथ एक्स मॉल का है। यहां गदर फिल्म का शो चल रहा था, फिल्म की शुरुआत में ही एसी में खराबी आ गई। जब एसी के बारे में शिकायत की गई तो मॉल कर्मियों ने जांच कराने की बात कही। इस पर फैन्स नाराज हो गए और असुविधा के चलते उन्होंने टिकट के पैसे वापस मांगे। जब मॉल कर्मियों ने पैसे लौटाने से इनकार कर दिया तो आपस में बहस होने लगी।
@khabreelal_news कानपुर के मल्टीप्लेक्स में गदर-2 में मचा गदर बवाल, AC बंद होने पर दर्शकों के साथ बदसलूकी, बाउंसरों ने लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर कूटा, pic.twitter.com/L04eGduaZr
— MK Vashisth-Managing Editor-Khabreelal Media & PR) (@vadhisth) August 17, 2023
थिएटर के अंदर ही मचा गदर
गुस्साए युवकों ने मल्टीप्लेक्स के अंदर जमकर गदर मचाया और हंगामा करना शुरू कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि मॉल कर्मियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। साथ ही उन्होंने टिकट के पैसे नहीं लौटाने का भी आरोप लगाया। इस हंगामे के दौरान कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे मल्टीप्लेक्स के कर्मचारी पुलिस के सामने एक युवक की पिटाई कर रहे हैं।
सुरक्षाकर्मियों ने की मारपीट
गदर फिल्म देखने गए युवकों का आरोप है कि जब उन्होंने टिकट के पैसे वापस मांगे तो मॉल के सुरक्षाकर्मियों ने साफ इनकार कर दिया। इस पर मामला बढ़ा तो उन्होंने एकजुट होकर युवकों की पिटाई कर दी। पुलिस आई तो मॉल कर्मियों ने पुलिस के सामने ही एक युवक की पिटाई कर दी। जिसके चलते युवकों ने मिलकर फिर से हंगामा खड़ा कर दिया। पुलिस का कहना है कि उन्हें दोनों तरफ से शिकायत मिली है। वह मामले की जांच कर रहे हैं।
गदर फिल्म देखने गए युवकों का आरोप है कि जब उन्होंने टिकट के पैसे वापस मांगे तो मॉल के सुरक्षाकर्मियों ने साफ इनकार कर दिया। इस पर मामला बढ़ा तो उन्होंने एकजुट होकर युवकों की पिटाई कर दी। पुलिस आई तो मॉल कर्मियों ने पुलिस के सामने ही एक युवक की पिटाई कर दी। जिसके चलते युवकों ने मिलकर फिर से हंगामा खड़ा कर दिया। पुलिस का कहना है कि उन्हें दोनों तरफ से शिकायत मिली है। वह मामले की जांच कर रहे हैं।