उत्तर प्रदेश में चोरों को नौकरी का ऑफर, 15 हजार सैलरी, फ्री खाना और यात्रा भत्ता…',लोग बोले-आवेदन कैसे करें?
गोरखपुर जीआरपी ने चोरों के एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो चोरों को फिक्स सैलरी, मुफ्त खाना और यात्रा भत्ता का पैकेज देता था। पुलिस ने मामले में 1 नाबालिग समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।
Dec 31, 2024, 18:45 IST
|
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां 15 हजार रुपये में चोरों की भर्ती की जा रही है। इतना ही नहीं, मुफ्त खाना और यात्रा भत्ता देने की भी बात कही जा रही है। गोरखपुर जीआरपी ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। चोरों के इसे चलाने के तरीके को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स भी कई सवाल पूछ रहे हैं। READ ALSO:-UP : शांतिपूर्वक मनाएं नया साल, हुड़दंग मचाया तो पुलिस करेगी कार्रवाई...डीजीपी ने जारी किया आदेश
गोरखपुर जीआरपी ने इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी नाबालिग है। ये लोग ट्रेनों और सार्वजनिक स्थानों से मोबाइल चोरी करते हैं। जिन्हें बाद में नेपाल और बांग्लादेश में बेच दिया जाता है। पुलिस ने गिरोह के पास से हथियार, गोला-बारूद और 44 मोबाइल जब्त किए हैं। फिलहाल आरोपियों को जेल और बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। आरोपियों की पहचान झारखंड के साहिबगंज निवासी मनोज मंडल, पहाड़ निवासी करण कुमार और एक नाबालिग के रूप में हुई है।
एसपी जीआरपी ने क्या कहा? मामले में एसपी जीआरपी संदीप कुमार मीना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि गिरफ्तार किए गए तीन लोगों में से दो बालिग और एक नाबालिग है। नियमित गश्त के दौरान इस गिरोह को पकड़ा गया। इनके पास से 44 मोबाइल फोन बरामद हुए, जिनकी कीमत करीब 10 लाख रुपये तक है। इससे पहले ये करीब 200 मोबाइल बेच चुके हैं। पूछताछ में गिरोह के सदस्यों ने बताया कि वे रेलवे स्टेशन या बाजार में लोगों की जेब से मोबाइल चुराते हैं, इसके अलावा बाइक सवारों से भी मोबाइल छीनकर भाग जाते हैं।
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने मजे लिए
इस मामले में सोशल मीडिया हैंडल पर यूजर्स ने लिखा कि इस गिरोह का सदस्य बनने के लिए आवेदन कैसे करें? कुछ ने लिखा, क्या यह उद्यमियों का समूह है, इन्हें बस कानूनी तरीकों से काम करना था, इनके पास कई कॉरपोरेट्स से बेहतर पैकेज है।
वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, क्या आप शेयर बाजार में लिस्ट होने की योजना बना रहे हैं? अभिषेक नाम के यूजर ने कहा, वैरिएबल पे वाली प्राइवेट सेक्टर की नौकरी से भी बेहतर नौकरी की संभावना अभी भी है।