Indo Pak Love Story : पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर ने गले में राधे-राधे का पट्टा डाल कर की तुलसी की पूजा, जल चढ़ाया और लगाए जय श्री राम के जयकारे

 पबजी पार्टनर सचिन मीना के प्यार में पाकिस्तान से चार बच्चों के साथ आई महिला सीमा हैदर ने रविवार को तुलसी की पूजा की। सीमा ने गले में राधे-राधे का पट्टा डाल रखा था। सीमा और उनके बच्चे जय श्री राम के नारे लगाते भी दिखे। 
 | 
SEEMA
सीमा का कहना है कि पाकिस्तान में बॉलीवुड हिंदी फिल्में खूब देखी जाती हैं। वह मोबाइल पर फिल्में देखती है। इस कारण उन्हें भारतीय पहनावे, रहन सहन और तौर-तरीकों का अच्छा ज्ञान है। सीमा बताया उसने तेनालीरामा सीरियल देखकर अच्छी हिंदी बोलना सीखा है।Read also: -UP : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की बाढ़ और जलभराव की समीक्षा, राहत आयुक्त कार्यालय को किया अलर्ट

 

सीमा ने कहा कि नेपाल में सचिन के साथ सात दिनों के प्रवास के दौरान उन्होंने बॉलीवुड फिल्मी गानों पर लगभग 100 रीलें बनाईं। इधर, सचिन के परिजन सीमा के धर्म परिवर्तन की औपचारिकताओं को लेकर विशेषज्ञों से सलाह ले रहे हैं।

 

दूसरे दिन भी सचिन मीना के घर पर मीडिया कर्मियों और सीमा हैदर से मिलने वालों का जमावड़ा लगा रहा। सीमा और सचिन की प्रेम कहानी में विदेश में बैठे लोग भी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। 

 After a gruelling journey and jail, a happy family union for Pakistan's  Seema | Latest News India - Hindustan Times

इसके चलते सीमा और सचिन से मिलने के लिए मीडियाकर्मियों के अलावा बड़ी संख्या में यूट्यूबर भी रबूपुरा पहुंच रहे हैं। रविवार को सीमा ने अपने गले में राधे-राधे का पट्टा डाला हुआ था। 

 

नेपाल में सचिन ने सीमा की मांग में सिन्दूर भरा
सीमा और उनके बच्चे जय श्री राम के नारे लगाते दिखाई दिए। कभी चिकन बिरयानी की शौकीन सीमा अब शाकाहारी बन गई हैं। सचिन बताते हैं कि उनके घर में लहसुन तक नहीं खाया जाता है। 

 
सीमा ने कहा कि जब वह मार्च में पहली बार सचिन से मिलने पाकिस्तान से नेपाल आईं तो उन्हें लगा कि उनका सपना सच हो गया है। नेपाल में सचिन ने सीमा की मांग में सिन्दूर भर दिया और एक-दूसरे को पति-पत्नी के रूप में स्वीकार कर लिया।

 
सीमा पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत में आई 
आपको बता दें कि पाकिस्तान के कराची की रहने वाली सीमा हैदर और रबूपुरा के सचिन मीना की जान-पहचान पबजी गेम खेलने के दौरान हुई थी। वीडियो कॉलिंग के जरिए नजदीकियां बढ़ने के बाद सीमा 13 मई को पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आ गई।

 

सीमा चार बच्चों को लेकर रबूपुरा पहुंची और अंबेडकर नगर में किराए का मकान लेकर सचिन के साथ रहने लगी। जैसे ही पुलिस को मामले की जानकारी हुई तो सीमा अपने चारों बच्चों और सचिन के साथ भाग गई। पुलिस टीम ने सभी को हरियाणा के बल्लभगढ़ से पकड़ा था। 

 

सचिन, उसके पिता नेत्रपाल और सीमा को गिरफ्तार कर मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट के आदेश पर तीनों को जेल भेज दिया गया. कोर्ट ने कम उम्र के कारण बच्चों को उनकी मां सीमा के साथ जेल भेज दिया था। सीमा हैदर और सचिन की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए वकील ने उनके प्यार, चार बच्चों और सीमा की सुरक्षा का हवाला दिया। इसके बाद कोर्ट ने दोनों को जमानत दे दी। 

 KHABREELAL

पुलिस धोखाधड़ी की धारा लगाने की तैयारी कर रही थी
पुलिस को सीमा और सचिन के पास से तीन आधार कार्ड मिले थे। बताया गया है कि ये आधार कार्ड फर्जी थे। इन आधार कार्डों को एडिट कर सीमा को सचिन की पत्नी बताया गया। पुलिस इस मामले में धोखाधड़ी की धारा भी लगाने की तैयारी कर रही थी। मामले में दंडात्मक प्रावधान नहीं होने के कारण पासपोर्ट अधिनियम की धारा-3,4,5 को भी मामले से हटा दिया गया है।

 
सीमा हैदर को वर्तमान पता न बदलने का आदेश 

सचिन और सीमा के वकील हेमंत कृष्ण पाराशर ने बताया कि कोर्ट ने सीमा हैदर को वर्तमान पता नहीं बदलने का आदेश दिया है। जमानत अर्जी में सीमा का वर्तमान पता रबूपुरा स्थित सचिन का घर बताया गया है। इसलिए मामला लंबित रहने तक या कोर्ट के अगले आदेश तक सीमा हैदर सचिन के घर पर ही रहेंगी। 
monika
 
वहीं, सचिन और सीमा हैदर के वकील हेमंत कृष्ण पाराशर ने कहा कि सचिन और सीमा एक दूसरे से प्यार करते हैं। इस जोड़े ने मार्च में काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर में शादी की। इसके बाद सीमा नेपाल सीमा से रबूपुरा आ गई। वह पाकिस्तान नहीं जाना चाहती। ऐसे में सीमा की सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा। कोर्ट ने पहले सचिन के पिता और फिर सचिन और सीमा हैदर को जमानत दे दी। 
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।