UP में जबरदस्त बारिश और बाढ़ का प्रकोप, कालिंदी कुंज और डीएनडी पर डायवर्जन, 71 ट्रेनें हुई रद्द, दिल्ली का पुराना लोहा पुल बंद, नोएडा में हुई स्कूलों की छुट्टी

यमुना के जलस्तर में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी ने दिल्लीवासियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। भले ही अब जलस्तर घट रहा है, लेकिन संकट अभी भी बरकरार है। भारी बारिश के बाद दिल्ली में यमुना खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। नदी का उफान बरकरार है। यमुना का जलस्तर बढ़ने से कई इलाकों में हालात खराब हो गए हैं। निचले इलाकों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।
 | 
UP
उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है। गंगा और यमुना खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।  मेरठ, सहारनपुर और नोएडा में बाढ़ जैसे हालात हैं। मुरादाबाद मंडल की 25 और प्रयागराज, झांसी, आगरा मंडल की 46 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। यहां रेलवे ट्रैक और यार्ड में पानी भर गया है। READ ALSO:-बिजनौर : टोल बचाने के चक्कर में हुआ दर्दनाक हादसा, गाड़ी सहित परिवार के 5 लोग नदी में डूबे, दो महिलाओं सहित दो बच्चियों की मौत, पिता तैरकर आया बाहर;

 

हथिनी कुंड से यमुना में छोड़े जा रहे पानी से पैदा हुए खतरे को देखते हुए दिल्ली के पुराने लोहे के पुल को बंद कर दिया गया है। इसके चलते नेता जी एक्सप्रेस, जम्मू तवी एक्सप्रेस, योगा एक्सप्रेस, गाजियाबाद-नई दिल्ली, महानंदा समेत 14 ट्रेनों को साहिबाबाद-नई दिल्ली, दिल्ली के रास्ते डायवर्ट किया गया। इसके अलावा गाजियाबाद-नई दिल्ली स्पेशल, कासिमपुर खीरी-दिल्ली, सहारनपुर-दिल्ली, मुरादाबाद-दिल्ली एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया या अन्य ट्रेनों के साथ जोड़कर चलाया गया।

 


एहतियात के तौर पर गौतमबुद्ध नगर में 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल 14 जुलाई को बंद कर दिए गए हैं। लखीमपुर में शारदा नदी में पानी बढ़ गया है। यहां एक सरकारी प्राइमरी स्कूल की इमारत ढह गई। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाढ़ के हालात का जायजा लेने के लिए सहारनपुर का दौरा कर रहे हैं।

 


यमुना में बाढ़ के चलते 24 घंटे तक कालिंदी कुंज और डीएनडी रोड का इस्तेमाल न करने की अपील की है। भारी बारिश के चलते नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने अगले 24 घंटों के लिए डायवर्जन जारी किया है। ये कालिंदी कुंज और डीएनडी रोड के लिए हैं। पढ़िए क्या है नई व्यवस्था...

 

  • ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे से आने वाले वाहन ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से कालिदी कुंज/डीएनडी बॉर्डर होते हुए चिल्ला लाल बत्ती पर दिल्ली में प्रवेश कर सकते हैं।
  • यमुना एक्सप्रेस-वे से कालिदी कुंज/डीएनडी बॉर्डर होते हुए ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे की ओर आने वाला और दिल्ली जाने वाला यातायात परी चौक से कासना होते हुए ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से जा सकेगा।
  • ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से होकर दिल्ली/गाजियाबाद की ओर जाने वाला यातायात परी चौक से सूरजपुर, बिसरख, किसान चौक होते हुए जा सकेगा।
  • ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से होकर दिल्ली/गाजियाबाद की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर-18 से एलिवेटेड रोड से जा सकेगा।
  • आइए अब आपको बताते हैं मुरादाबाद रेल मंडल के अंतर्गत चलने वाली उन ट्रेनों के बारे में जिनका संचालन बारिश के कारण प्रभावित हुआ है...

 


मुरादाबाद रेल मंडल के कई रेलवे स्टेशनों पर यार्डों में पानी भर गया है। दिल्ली, लक्सर, देहरादून, चंडीगढ़ समेत कई स्टेशनों पर यार्ड में पानी भरने और पटरियां क्षतिग्रस्त होने के कारण 30 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। 25 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। 10 ट्रेनों को रूट बदलकर चलाया जा रहा है। 

 

रेलवे ट्रैक डूबने के कारण ट्रेन रद्द:-
ट्रेन कब तक प्रभावित
05232 आनंद विहार-बरौनी एक्सप्रेस 14 जुलाई
05267 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस 14 जुलाई
05268 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस 16 जुलाई
15212 अमृतसर-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 17 जुलाई
14618/14617 जनसेवा एक्सप्रेस 17 जुलाई
15211 डिब्रूगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस 18 जुलाई
14603 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस 14 जुलाई
12491 बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस 16 जुलाई
15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस 16 जुलाई
22423 गोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रेस 17 जुलाई
15655 कामाख्या-श्री माता वैष्णो देवी एक्सप्रेस 16 जुलाई
इन ट्रेनों को रूट बदलकर चलाया जा रहा है
  • 14207 प्रतापगढ़-दिल्ली एक्सप्रेस, 12371 हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस, 14311 आला हजरत एक्सप्रेस, 19602 न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस को साहिबाबाद, तापली, नई दिल्ली के रास्ते डायवर्ट किया गया।
  • 14320 बरेली-इंदौर एक्सप्रेस को रामगंगा, बदायूँ, कासगंज, आगरा के रास्ते चलाया जा रहा है।
  • 14650 सरयू-यमुना एक्सप्रेस को अंबाला, नई दिल्ली, मुरादाबाद के रास्ते चलाया जा रहा है.
  • 12036 दिल्ली-टनकपुर एक्सप्रेस और 15910 अवध-असम एक्सप्रेस को नई दिल्ली, तापली, साहिबाबाद, गाजियाबाद के रास्ते डायवर्ट किया गया।

 


इन ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया
14617 जनसेवा एक्सप्रेस रूड़की स्टेशन पर, 19609 उदयपुर सिटी-योगनगरी एक्सप्रेस ज्वालापुर स्टेशन पर, 13009 दून एक्सप्रेस हरिद्वार स्टेशन पर, 14113 लिंक एक्सप्रेस हरिद्वार स्टेशन पर, 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस हरिद्वार स्टेशन पर, 12369 हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस हरिद्वार स्टेशन पर, 15006 राप्ती-गंगा एक्सप्रेस को हरिद्वार स्टेशन पर, 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस को चंदौक स्टेशन पर समाप्त किया गया। 12237/12238 बेगमपुरा एक्सप्रेस, 12231/12232 लखनऊ-चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस भी रास्ते में रद्द कर दी गई। 15120 देहरादून-बनारस एक्सप्रेस, 13010 योग नगरी ऋषिकेश-हावड़ा एक्सप्रेस तीन घंटे की देरी से चल रही हैं।

 Image

उत्तर मध्य रेलवे की 46 ट्रेनें रद्द
उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया, ''भारी बारिश के कारण उत्तर मध्य रेलवे से गुजरने वाली ट्रेनें भी प्रभावित हो रही हैं। इसमें प्रयागराज, झांसी और आगरा मंडल में 46 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। 65 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है।'' कर दिया गया है। 38 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट किया गया है, जिन्हें आधे रास्ते से वापस लौटा दिया गया है। यह बदलाव रेलवे ने अनिश्चित काल के लिए किया है।"

 

बागपत के 2 विद्युत उपकेंद्रों से सप्लाई बंद हो गई
गाजियाबाद-बागपत सीमा पर अलीपुर तटबंध क्षतिग्रस्त हो गया। जिसके बाद यमुना नदी का पानी गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी और लोनी के 15 से ज्यादा गांवों तक पहुंचना शुरू हो गया है। खेत जलमग्न हो गए हैं। पानी आबादी की ओर बढ़ रहा है। बागपत जिले में भी यमुना नदी में बाढ़ आने के बाद तीन विद्युत उपकेंद्रों की बिजली आपूर्ति अगले आदेश तक बंद कर दी गई है। इससे बागपत जेल समेत कई फैक्ट्रियां भी प्रभावित होंगी।

 

पश्चिमी विक्षोभ और मानसूनी हवाओं के मिलन से अधिक बारिश
अब आपको मौसम का पूर्वानुमान भी बता देते हैं। सीएसए यूनिवर्सिटी, कानपुर के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडे के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ हिमाचल प्रदेश से होकर गुजरा है। पश्चिमी विक्षोभ और मानसूनी हवाओं के मेल से ज्यादा बारिश हो रही है अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से लगातार नम हवाएं आ रही हैं। जलवायु परिवर्तन के कारण हर जगह एक जैसी व्यवस्था नहीं बन पा रही है। इसके कारण वर्षा में बिखराव होता है। मानसून ट्रफ इस समय मध्य यूपी के मध्य में है।

 

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट बलिया,देवरिया,गोरखपुर,संतकबीरनगर,बस्ती,कुशीनगर,महाराजगंज,सिद्धार्थनगर,गोंडा,बलरामपुर,श्रावस्ती,बहराइच,लखीमपुर, आज़मगढ़, अम्बेडकरनगर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहाँपुर,,,सीतापुर,हरदोई,फर्रुखाबाद,कन्नौज,उन्नाव,लखनऊ,बाराबंकी,रायबरेली, सुल्तानपुर, अयोध्या,  बदायूँ में भारी बारिश को लेकर अमेठी अलर्ट जारी किया गया है।
जिला बारिश (मिमी.)
अलीगढ़ 26.6
बिजनौर 87.0
बुलंदशहर 41.5
गोरखपुर 15.0
कानपुर 27.0
कुशीनगर 15.5
मुथरा 19.5
मेरठ 52.0
मुरादाबाद 16.0
मुजफ्फरनगर 40.0

इन जिलों में गरज के साथ बारिश की संभावना
बांदा,चित्रकूट,कौशांबी,प्रयागराज,फतेहपुर,प्रतापगढ़,सोनभद्र,मिर्जापुर,चंदौली,वाराणसी,संत रविदास नगर,जौनपुर,गाजीपुर,कानपुर देहात,कानपुर नगर,अलीगढ़,मथुरा,हाथरस,कासगंज,एटा,आगरा,फिरोजाबाद,मैनपुरी, मौसम विभाग ने इटावा, औरैया, रामपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है। 

 monika

उत्तर प्रदेश में गुरुवार को बारिश हुई
  • कुल औसत वर्षा- 13.50 मिमी.
  • सामान्य वर्षा का औसत - 8.80 मिमी.
  • सामान्य से अधिक बारिश- 4.7 मिमी.
  • राज्य के इन जिलों में मूसलाधार बारिश

sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।