हापुड: साड़ी की दुकान में लगी भीषण आग, विकराल आग से लाखों का नुकसान, व्यापारियों में मची अफरा-तफरी

हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के अतरपुरा चौपला स्थित एक साड़ी सेंटर की दुकान में शनिवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग लगते ही स्थानीय व्यापारियों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सूचना के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। फिलहाल आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। इसके बाद ही आग से हुए नुकसान का पता चल सकेगा।
 | 
HAPUR
हापुड कोतवाली क्षेत्र के गोल मार्केट में शनिवार सुबह एक साड़ी की दुकान में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई। READ ALSO:-पेट्रोल डीजल की कीमत आज: क्या पेट्रोल और डीजल के दाम काम हुए? जानिए ईंधन का नया दाम

जानकारी के अनुसार जैन गली, कोठी गेट निवासी रमेश वर्मा का शहर के मुख्य बाजार में मनीष साड़ी सेंटर के नाम से साड़ी शोरूम है। शुक्रवार रात वह शोरूम बंद कर घर चले गए। शनिवार की सुबह लोगों ने साड़ी शोरूम में आग लगी देखी।  आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। 

 KINATIC

आग ने विकराल रूप धारण कर लिया
दमकल कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। शोरूम में लगी आग इतनी भयानक थी कि आसपास की दुकानों तक आग फैलने का डर था।  सूचना मिलने पर शोरूम मालिक भी तुरंत मौके पर पहुंच गए। मौके पर लोगों की भारी भीड़ भी जमा हो गयी। फिलहाल आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है।  वहीं आग लगने से लाखों का नुकसान बताया जा रहा है।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।