हापुड़: मदरसे के सामने कांवड़िये जत्थे पर थूकने का लगाया आरोप, हिंदू संगठनों ने किया हंगामा
हापुड़ कोतवाली नगर क्षेत्र के बुलंदशहर रोड पर कांवड़ियों के एक समूह पर थूकने का आरोप है। जब कांवड़ियों के समूह को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने हंगामा कर दिया। सूचना मिलते ही एसपी समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।
Updated: Aug 1, 2024, 20:36 IST
|
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में उस समय तनाव की स्थिति पैदा हो गई, जब एक समुदाय विशेष के युवक ने कांवड़ लेकर जा रहे कांवड़ियों के समहू पर थूक दिया। आरोप है कि थूकने की यह शरारती हरकत शहर के बीच तगा सराय स्थित बड़े मदरसे के पास की गई। कांवड़ियों पर थूकने की इस घटना से कांवड़ियों में गुस्सा भर गया और हंगामा शुरू हो गया। सूचना मिलते ही तमाम हिंदू नेता मौके पर पहुंच गए और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे।READ ALSO:-मेरठ : घर बुलाकर तलवार से काटा, आंखें फोड़ी, गोली मारी, 16 साल पुराने गुदड़ी बाजार तिहरे हत्याकांड में 10 आरोपी दोषी करार
मौके पर पुलिस बल पहुंचा
इस बीच पुलिस-प्रशासन को इसकी सूचना दे दी गई। एसपी हापुड़ ज्ञानेंद्र सिंह समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस अधिकारियों ने गुस्साए कांवड़ियों को समझाकर शांत किया और वापस भेज दिया।
इस बीच पुलिस-प्रशासन को इसकी सूचना दे दी गई। एसपी हापुड़ ज्ञानेंद्र सिंह समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस अधिकारियों ने गुस्साए कांवड़ियों को समझाकर शांत किया और वापस भेज दिया।
सभी कांवड़ियों को समझाकर वापस भेज दिया गया
इस मामले को लेकर विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल ने बताया कि मदरसे के सामने एक कांवड़िए पर थूका गया और चुनौती दी गई कि हम यही करेंगे। अगर रोक सको तो रोक लो! विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल ने आगे कहा कि यह भगवान की कृपा थी कि सभी कांवड़ियों को समझाकर भेज दिया गया। प्रशासन से कहा गया कि जिसने भी यह हरकत की है उसे पकड़कर जल्द जेल भेजा जाए।
इस मामले को लेकर विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल ने बताया कि मदरसे के सामने एक कांवड़िए पर थूका गया और चुनौती दी गई कि हम यही करेंगे। अगर रोक सको तो रोक लो! विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल ने आगे कहा कि यह भगवान की कृपा थी कि सभी कांवड़ियों को समझाकर भेज दिया गया। प्रशासन से कहा गया कि जिसने भी यह हरकत की है उसे पकड़कर जल्द जेल भेजा जाए।