मेरठ में शादी के नाम पर गाजियाबाद के युवक को ठगा, फर्जी मैरिज ब्यूरो का पर्दाफाश, पायल और पैसे लेकर शादी से किया इनकार, तीन गिरफ्तार
गाजियाबाद के एक युवक को शादी के नाम पर मेरठ बुलाकर ठग लिया गया। युवकों से एडवांस में 12500 रुपये व चांदी की पायल ले ली। जब युवक शादी करने पहुंचा तो उसे जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया।
May 8, 2023, 12:43 IST
|
गाजियाबाद के एक युवक को शादी के नाम पर मेरठ बुलाकर ठग लिया गया। युवकों से एडवांस में 12500 रुपए और चांदी की पायल ले ली। जब युवक शादी करने पहुंचा तो उसे जान से मारने की धमकी दी और उसे भगा दिया। मेरठ पुलिस ने रविवार रात फर्जी मैरिज ब्यूरो को पकड़ा है। जहां बाहरी शहरों के युवकों को शादी के झांसे में फंसाकर ठगा जा रहा था। पुलिस ने मौके से 3 लड़कियों को गिरफ्तार किया है। जबकि गिरोह का सरगना व उसका एक साथी मौके से फरार हो गया।READ ALSO:-उत्तर प्रदेश में भी टैक्स फ्री होगी 'द केरल स्टोरी', उप मुख्यमंत्री बोले-हर किसी को देखनी चाहिए ये फिल्म....
शादी का झांसा देकर पैसे ऐंठते थे
मेडिकल थाना क्षेत्र के तेजगढ़ी के पास पुलिस ने इस फर्जी मैरिज ब्यूरो गिरोह का भंडाफोड़ किया है। यह गिरोह फर्जी मैरिज ब्यूरो चलाता था। वह मासूम युवक-युवतियों को शादी का झांसा देकर फंसाता था। उनसे पैसे और जेवर पहले ही ले लेता था। इसके बाद वह ठिकाना बदल लेता। जब ग्राहक शादी करने की बात करता तो जान से मारने की धमकी देकर भगा देता। पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
मेडिकल थाना क्षेत्र के तेजगढ़ी के पास पुलिस ने इस फर्जी मैरिज ब्यूरो गिरोह का भंडाफोड़ किया है। यह गिरोह फर्जी मैरिज ब्यूरो चलाता था। वह मासूम युवक-युवतियों को शादी का झांसा देकर फंसाता था। उनसे पैसे और जेवर पहले ही ले लेता था। इसके बाद वह ठिकाना बदल लेता। जब ग्राहक शादी करने की बात करता तो जान से मारने की धमकी देकर भगा देता। पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
ऑनलाइन किया रजिस्ट्रेशन
गाजियाबाद के प्रताप विहार निवासी रामानंद पाठक ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी नहीं हो रही है। इंटरनेट और दोस्तों की मदद से उसे मेरठ में इस शादी संगीत मैरिज ब्यूरो का पता चला। उसने इस मैरिज ब्यूरो की वेबसाइट पर जाकर अपना प्रोफाइल पोस्ट किया। इसके बाद उसके पास आशु नाम के युवक का फोन आया। उसने कहा कि हमारा ऑफिस पीवीएस मॉल के पीछे, मेरठ शास्त्री नगर में है। वहां आ जाओ यहां हम शादियां कराते हैं, तुम्हारी भी कराएंगे।
गाजियाबाद के प्रताप विहार निवासी रामानंद पाठक ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी नहीं हो रही है। इंटरनेट और दोस्तों की मदद से उसे मेरठ में इस शादी संगीत मैरिज ब्यूरो का पता चला। उसने इस मैरिज ब्यूरो की वेबसाइट पर जाकर अपना प्रोफाइल पोस्ट किया। इसके बाद उसके पास आशु नाम के युवक का फोन आया। उसने कहा कि हमारा ऑफिस पीवीएस मॉल के पीछे, मेरठ शास्त्री नगर में है। वहां आ जाओ यहां हम शादियां कराते हैं, तुम्हारी भी कराएंगे।
रोके के नाम पर रुपए और चांदी की पायल ली
आशु की बात को सही मानते हुए रामानंद 2 मई को गाजियाबाद से अपने परिवार वालों के साथ मेरठ मैरिज ब्यूरो के दफ्तर पहुंचा जहां उसे 3 लड़कियां दिखाई गईं। 12500 रुपये एडवांस भी ले लिए थे। रामानंद ने बताया कि उन्हें कहा गया था कि वह जिस लड़की को पसंद करते हैं उस के बारे मैं बता दें। रामानन्द ने एक लड़की को पसंद कर फाइनल कर लिया। मैरिज ब्यूरो के स्टाफ ने कहा कि जिस लड़की को आप ने पसंद किया है उसे रोकने के लिए उसे चांदी की पायल दे दें। 5 दिन बाद आना हम तुम्हारी कोर्ट मैरिज करवा देंगे। रामानंद के परिजनों ने चांदी की पायल देकर बच्ची को रोका।
आशु की बात को सही मानते हुए रामानंद 2 मई को गाजियाबाद से अपने परिवार वालों के साथ मेरठ मैरिज ब्यूरो के दफ्तर पहुंचा जहां उसे 3 लड़कियां दिखाई गईं। 12500 रुपये एडवांस भी ले लिए थे। रामानंद ने बताया कि उन्हें कहा गया था कि वह जिस लड़की को पसंद करते हैं उस के बारे मैं बता दें। रामानन्द ने एक लड़की को पसंद कर फाइनल कर लिया। मैरिज ब्यूरो के स्टाफ ने कहा कि जिस लड़की को आप ने पसंद किया है उसे रोकने के लिए उसे चांदी की पायल दे दें। 5 दिन बाद आना हम तुम्हारी कोर्ट मैरिज करवा देंगे। रामानंद के परिजनों ने चांदी की पायल देकर बच्ची को रोका।
शादी का नाम लिया तो जान से मार देंगे
रविवार को 5 दिन बाद रामानंद ने फोन करने वाले आशु से बात की तो उसने कहा कि तेजगढ़ी के पास लवबाइट नाम से हमारा नया ऑफिस है, वहां तुम्हे आना है। रविवार को जब रामानंद परिवार सहित शादी करने के लिए लवबाइट के ऑफिस पहुंचा तो वहां कुछ भी नहीं था। मैरिज ब्यूरो के कर्मचारियों ने ग्राहक और उसके परिवार को धमकाया। शादी के नाम पर ऐसे ठगी करते हैं? ज्यादा बोलोगे तो जान से मार देंगे। कहीं शिकायत करोगे तो बचोगे नहीं। इसलिए चुपचाप भाग जाओ।
रविवार को 5 दिन बाद रामानंद ने फोन करने वाले आशु से बात की तो उसने कहा कि तेजगढ़ी के पास लवबाइट नाम से हमारा नया ऑफिस है, वहां तुम्हे आना है। रविवार को जब रामानंद परिवार सहित शादी करने के लिए लवबाइट के ऑफिस पहुंचा तो वहां कुछ भी नहीं था। मैरिज ब्यूरो के कर्मचारियों ने ग्राहक और उसके परिवार को धमकाया। शादी के नाम पर ऐसे ठगी करते हैं? ज्यादा बोलोगे तो जान से मार देंगे। कहीं शिकायत करोगे तो बचोगे नहीं। इसलिए चुपचाप भाग जाओ।
3 लड़कियों को गिरफ्तार किया गया
पीड़ित परिवार पहले शिकायत करने से डर रहा था। बाद में उसने मेडिकल थाने में पुलिस को इस फर्जी मैरिज ब्यूरो की कहानी सुनाई। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। देखा तो युवक-युवतियां बैठे थे। सेटिंग का खेल चल रहा था। पुलिस ने छापेमारी में मौके से 3 लड़कियों को गिरफ्तार किया है। उसमें वह लड़की भी थी जिसे रामानंद ने अपनी शादी के लिए फाइनल किया था और उसे पायल और पैसे दिए थे।
पीड़ित परिवार पहले शिकायत करने से डर रहा था। बाद में उसने मेडिकल थाने में पुलिस को इस फर्जी मैरिज ब्यूरो की कहानी सुनाई। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। देखा तो युवक-युवतियां बैठे थे। सेटिंग का खेल चल रहा था। पुलिस ने छापेमारी में मौके से 3 लड़कियों को गिरफ्तार किया है। उसमें वह लड़की भी थी जिसे रामानंद ने अपनी शादी के लिए फाइनल किया था और उसे पायल और पैसे दिए थे।
पुलिस ने सिपाही को ग्राहक बनाकर भेजा
पुलिस ने छापेमारी की पूरी योजना बनाई। पुलिस ने एक कांस्टेबल को ग्राहक बनाया और मैरिज ब्यूरो कॉल करवाया। मैरिज ब्यूरो के स्टाफ ने कांस्टेबल को लवबाइट के पास बुलाया और लड़की को पसंद करने को कहा। योजना के अनुसार सिपाही वहां गया। उसे भी वही लड़कियां दिखाई गईं, जो रामानंद को दिखाई गई थीं। उसने एक लड़की को पसंद कर फाइनल कर लिया। रामानंद की तरह मैरिज ब्यूरो वालों ने भी उससे पायल और पैसे की मांग की। कहा कि पांच दिन बाद आना, शादी करवा देंगे। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी की।
पुलिस ने छापेमारी की पूरी योजना बनाई। पुलिस ने एक कांस्टेबल को ग्राहक बनाया और मैरिज ब्यूरो कॉल करवाया। मैरिज ब्यूरो के स्टाफ ने कांस्टेबल को लवबाइट के पास बुलाया और लड़की को पसंद करने को कहा। योजना के अनुसार सिपाही वहां गया। उसे भी वही लड़कियां दिखाई गईं, जो रामानंद को दिखाई गई थीं। उसने एक लड़की को पसंद कर फाइनल कर लिया। रामानंद की तरह मैरिज ब्यूरो वालों ने भी उससे पायल और पैसे की मांग की। कहा कि पांच दिन बाद आना, शादी करवा देंगे। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी की।
पुलिस पूछताछ कर जांच में जुटी है
पुलिस की छापेमारी में 3 युवतियां पकड़ी गईं, 2 युवक मौके से भाग गए। जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है। मेडिकल थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस पूछताछ कर जांच में जुटी है। आखिर इन लोगों ने कितने लोगों को ठगा है। लोग उसके पास कहां से आए?
पुलिस की छापेमारी में 3 युवतियां पकड़ी गईं, 2 युवक मौके से भाग गए। जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है। मेडिकल थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस पूछताछ कर जांच में जुटी है। आखिर इन लोगों ने कितने लोगों को ठगा है। लोग उसके पास कहां से आए?