टिहरी डैम से छोड़े जा रहे पानी को देखते हुए उत्तराखंड से लेकर उत्तर प्रदेश तक बाढ़ का अलर्ट, बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, हस्तिनापुर में स्थिति होगी भयावह

 टिहरी बांध से छोड़े जा रहे पानी को देखते हुए उत्तराखंड से लेकर उत्तर प्रदेश तक अलर्ट जारी किया गया है। शासन-प्रशासन के अधिकारियों को मामले से अवगत करा दिया गया है।
 | 
BAAD
हस्तिनापुर के खादर इलाकों में बाढ़ से जनजीवन पहले ही प्रभावित हो चुका है। उधर, टिहरी बांध से छोड़े जा रहे पानी को देखते हुए उत्तराखंड से लेकर उत्तर प्रदेश तक अलर्ट जारी कर दिया गया है। शासन-प्रशासन के अधिकारियों को मामले से अवगत करा दिया गया है। सभी तैयारियां समय से पूरी की जा रही हैं। वहीं, हस्तिनापुर क्षेत्र में पहले से ही आ रही बाढ़ से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त है। ऐसे में अगर आज फिर से गंगा में पानी छोड़ा गया तो स्थिति और भयावह हो सकती है। READ ALSO:-दिल दहला देने वाला वीडियो : एक दूसरे की बाहों में लिपटा कपल फोटो और वीडियो बनवाने में था व्यस्त और समुद्र की लहर ले गई पत्नी को बहा कर, बेटी रह गयी मम्मी-मम्मी चिल्लाती

 

हस्तिनापुर खादर क्षेत्र के फत्तेहपुर प्रेम के पास गंगा का कच्चा तटबंध टूटने से लगातार चार दिनों से पानी निकल रहा है, जिससे खादर क्षेत्र के कई गांव टापू में तब्दील हो गये हैं। जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त है। 

 Flood: Alert from Uttarakhand to Uttar Pradesh, Ganga water level rising again, situation tough in Hastinapur

पिछले चार दिनों से हरिद्वार से गंगा का जलस्तर 50 से 70 हजार क्यूसेक के बीच ही चल रहा था। वहीं पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण एक बार फिर से बढ़ोतरी दर्ज की गई है। रविवार दोपहर तीन बजे हरिद्वार से यह 1 लाख 49 हजार क्यूसेक तक पहुंच गया है। फिलहाल बिजनौर बैराज से 1 लाख 31 हजार क्यूसेक पानी चल रहा है।

 

हरिद्वार को भीमगोड़ा चौकी से मुक्त कर दिया गया। यह पानी सोमवार दोपहर तक हस्तिनापुर क्षेत्र में पहुंच जाएगा, जिसके मद्देनजर प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कहा जा रहा है, साथ ही स्थिति से निपटने के लिए सभी तैयारियां की जा रही हैं। लोगों से समय रहते सुरक्षित स्थान पर चले जाने की अपील भी की जा रही है। गंगा में छोड़े गए इस पानी से खादर क्षेत्र की स्थिति और भी गंभीर हो जाएगी।

 Flood: Alert from Uttarakhand to Uttar Pradesh, Ganga water level rising again, situation tough in Hastinapur

SDRF टीम के साथ खादर क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांव का दौरा कर रही है। टीम के साथ एडीएम वित्त एवं राष्ट्र सूर्यकांत त्रिपाठी और एसडीएम अखिलेश यादव स्ट्रीमर की मदद से गांव में गए और गांव में रहने वाले लोगों से सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील की। लोगों से समय पर सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील की, गांव में स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित लोगों को स्वस्थ सेवाएं उपलब्ध करायीं। 

 whatsapp gif
टिहरी बांध से अलर्ट: गंगा में छोड़ा जाएगा पानी!

पिछले तीन दिनों से गंगा का जलस्तर लगातार घट रहा था, लेकिन स्थिति लगातार विपरीत बनी हुई थी। रविवार को मिली जानकारी के मुताबिक, टिहरी बांध को अलर्ट कर दिया गया है। हथिनी कुंड बैराज के कारण पंजाब, हरियाणा और दिल्ली की हालत गंभीर हो गई है, वहीं अब टेहरी बांध का पानी ओवरफ्लो होकर गंगा में छोड़े जाने को तैयार है। इसे लेकर उत्तराखंड के प्रशासनिक अधिकारियों ने भी अलर्ट जारी कर दिया है। 

 monika

वही हरिद्वार में तीसरे दिन भी गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है जो पिछले 3 दिनों से 70 हजार क्यूसेक पर चल रहा था। रविवार को दोपहर 12 बजे यह एक लाख 32 हजार क्यूसेक तक पहुंच गया है। वही बिजनौर बैराज 1 लाख 34 हजार क्यूसेक पर चल रहा है। टिहरी बांध की स्थिति को देखते हुए और हरिद्वार के भीमगोड़ा बाहरा से बढ़ते जलस्तर को देखते हुए हस्तिनापुर में प्रशासन के अधिकारियों ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और अलर्ट पर हैं। 
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।