Earthquake : गाजियाबाद-नोएडा समेत कई जिलों में सुबह-सुबह हिली धरती, भूकंप के तेज झटकों के बीच सुबह-सुबह जागे लोग

दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में सुबह-सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। नोएडा, गाजियाबाद समेत एनसीआर के इलाकों में धरती हिली। जिससे लोग डरकर नींद से जाग उठे। फिलहाल किसी तरह के नुकसान का कोई समाचार नहीं है। 
 | 
Earthquake
दिल्ली-एनसीआर में सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। दरअसल, नोएडा-गाजियाबाद समेत एनसीआर के इलाकों में सुबह-सुबह धरती हिलने लगी। भूकंप इतना तेज था कि लोग डर के मारे नींद से जाग गए और लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए। Read also:-Aadhaar Update: तुरंत अपडेट कराएं अपना 10 साल पुराना आधार कार्ड, वरना बढ़ सकती है आपकी मुश्किलें!

 

हालांकि, अभी तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। दिल्ली एनसीआर ही नहीं बल्कि बिहार समेत देश के कई अन्य हिस्सों में भी मंगलवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप इतना तेज था कि कई सेकेंड तक चीजें हिलती नजर आईं।

 

Delhi-NCR में भूकंप
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर और बिहार के अलावा मध्य प्रदेश के कई शहरों में भी भूकंप महसूस किया गया। खासकर उत्तर भारत के कई शहरों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। फिलहाल भूकंप की तीव्रता के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है। अभी तक इस भूकंप से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बता दें, एक दिन पहले ही महाराष्ट्र के पालघर इलाके में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उस भूकंप की तीव्रता करीब 4 थी।

 


अन्य देशों में भी आया भूकंप
जानकारी के मुताबिक भारत के साथ-साथ नेपाल और तिब्बत में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। नेपाल और तिब्बत में 7.1 तीव्रता का भूकंप आया है। तिब्बत में आए इस भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर थी। 

 

यह भूकंप सुबह 6.35 बजे आया। भूकंप ने तिब्बत में भारी तबाही मचाई है। यहां 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई है। तिब्बत का शिकंज भूकंप का केंद्र था।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।