बहू सास से चाहती है 'वो' वाला प्यार करना, मोबाइल फ़ोन में दिखाती है वीडियो, बहू की हरकत से सास हुई परेशान
अगर आप रोजाना अवैध संबंधों की खबरें पढ़कर थक गए हैं तो यह खबर आपको नई और अनोखी लगेगी। यूपी के बुलंदशहर में एक बहू को अपनी सास से प्यार हो गया और अब वह अपनी सास पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डाल रही है। यहां तक कि वह सास-ससुर को अकेले में मिलने भी नहीं देती थी।
Updated: Apr 27, 2024, 14:51 IST
|
आपने सास-बहू के झगड़े के बारे में तो खूब सुना होगा। दोनों के बीच माँ और बेटी की तरह प्यार की कई मिसालें हैं लेकिन इस समय एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक सास ने बताया कि उसकी बहू अपने पति को छोड़कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहती है।Read Also:- कैमरे में कैद हुई शर्मनाक हरकत! शख्स ने की महिला पर्यटक को चूमने की कोशिश, वीडियो हुआ वायरल
बहू की हरकतों से सास हुई परेशान
एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला बता रही है कि उसके बेटे की शादी एक लड़की से हुई है। शादी के छह महीने तक सब कुछ ठीक रहा लेकिन उसके बाद बहू अपनी सास के साथ सोने की जिद करने लगी। महिला ने बताया कि उसकी बहू को इस बात से भी चिढ़ है कि मैं अपने पति के साथ क्यों सोती हूं।
एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला बता रही है कि उसके बेटे की शादी एक लड़की से हुई है। शादी के छह महीने तक सब कुछ ठीक रहा लेकिन उसके बाद बहू अपनी सास के साथ सोने की जिद करने लगी। महिला ने बताया कि उसकी बहू को इस बात से भी चिढ़ है कि मैं अपने पति के साथ क्यों सोती हूं।
If you are tired of reading news of illicit relationships on a daily basis then you will find this one new and unique. A Daughter in Law fall in Love with her Mother In Law and now she is forcing her Saas to have sexual relation with her in Bulandshahr, UP. She even not allowing… pic.twitter.com/i32AlObHeu
— NCMIndia Council For Men Affairs (@NCMIndiaa) April 26, 2024
'यह एक नजर में होनेवाला प्यार था'
महिला ने बताया कि बहू का कहना है कि जब उसने अपनी सास को पहली बार देखा तो उसी के साथ रहने का फैसला कर लिया था। मेरी शादी तो तुमसे ही होनी चाहिए थी। इस लड़के से शादी करके मैं तुम्हारे साथ रहना चाहती थी। महिला ने बताया कि बहू कहती है कि मैं तुम्हें बेहोशी की दवा देकर कुछ ऐसा कर दूंगी कि तुम मुंह दिखाने लायक नहीं रहोगी।
सास ने यह भी कहा कि बहू शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश करती है। मैंने उनसे कहा कि हम सास-बहू हैं, मैं भी तुम्हें अपनी बहू की तरह प्यार करती हूं, लेकिन वो कहती हैं कि हमें तो ‘वो वाला प्यार’ करना है।' सास का कहना है कि जब मैं उसे बताती हूं कि यह गलत है तो वह मुझे अपने मोबाइल पर ऐसी लड़कियों के उदाहरण और खबरें दिखाती है। वह फोन पर वीडियो भी दिखाती हैं।
महिला ने बताया कि हम इस लड़की से छुटकारा पाना चाहते हैं लेकिन उल्टा लड़की के घरवाले हमसे दहेज की मांग कर रहे हैं। सास का कहना है कि बहू के परिजन 20 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं।
महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। और खबरीलाल.कॉम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।