UP : स्कूल से निकल रही लड़कियों के सामने बन रहा था डांसिंग 'हीरो',अब UP पुलिस को इसकी तलाश! देखें वायरल वीडियो
उत्तर प्रदेश के कर्वी स्थित चित्रकूट इंटर कॉलेज के बाहर की ये रील वायरल हो रही है। जिसमें छात्राओं के स्कूल की छुट्टी के समय ये छपरी टाइप लड़का डांस कर रहा है, और इन लड़कियों के चेहरे भी कैमरे में कैद जा रहे हैं। अब वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस इस शख्स के पीछे पड़ गई है।
Nov 3, 2024, 10:00 IST
|
सोशल मीडिया पर पॉपुलर होने की लत इस हद तक चढ़ चुकी है कि लोग दूसरों की प्राइवेसी का ख्याल नहीं रख रहे हैं। राह चलते लोगों को परेशान करने से लेकर स्कूली छात्रों को भी परेशान किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़का रील बनाने के लिए स्कूली छात्राओं के सामने हीरोगिरी दिखा रहा था। अब पुलिस उसके पीछे पड़ गई है।READ ALSO:-बिजनौर में यातायात माह का हुआ शुभारंभ, यातायात नियमों का पालन करने का आह्वान
वायरल हो रहा वीडियो चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी के पास का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि शख्स स्कूल से छुट्टी के बाद घर जा रही छात्राओं के सामने डांस की रील बना रहा है। बताया जा रहा है कि इस तरह रील बनाते हुए लोग छुट्टी के समय घर जा रहे लड़के-लड़कियों और राहगीरों को परेशान करते हैं।
अब जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने चित्रकूट पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने बताया कि इसका संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। अब यह लड़का रील बनाने के आरोप में कानूनी शिकंजे में फंस सकता है।
वीडियो पर लोगों के कमेंट
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि ऐसे लड़कों को इस कॉलेज के सामने मुर्गे की तरह खड़ा कर देना चाहिए और वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करना चाहिए। दूसरे ने लिखा कि प्रशासन से अनुरोध है कि इनको पैरों में घुंघरू पहनाकर चौराहे पर 'पग घुंघरू बांध मीरा नाची थी' गाने पर नचाया जाए। दूसरे ने लिखा कि रील बनाने की बीमारी देश के कोने-कोने में पहुंच गई है।
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि ऐसे लड़कों को इस कॉलेज के सामने मुर्गे की तरह खड़ा कर देना चाहिए और वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करना चाहिए। दूसरे ने लिखा कि प्रशासन से अनुरोध है कि इनको पैरों में घुंघरू पहनाकर चौराहे पर 'पग घुंघरू बांध मीरा नाची थी' गाने पर नचाया जाए। दूसरे ने लिखा कि रील बनाने की बीमारी देश के कोने-कोने में पहुंच गई है।
एक और सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि वाह मेरे सलमान खान, अनुराग कश्यप, महेश भट्ट और बाकी लोगों ने अभी तक इस पर गौर क्यों नहीं किया। एक ने लिखा कि मैं मानता हूं कि रील बनाना गलत नहीं है लेकिन जिस तरह से तुमने रील बनाई है वो बिल्कुल गलत है। भाई तुम्हें इसकी सजा मिलेगी।