Corona in Uttar Pradesh: 24 घंटे में 13681 नए संक्रमित; मेरठ में 1250 और गौतम बुद्ध नगर में सबसे अधिक 1992 संक्रमित, एक्टिव मामले 57 हजार के पार

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 13681 नए मामले सामने आए हैं। बुधवार को सबसे ज्यादा 1992 मामले गौतमबुद्धनगर, लखनऊ में 2181, गाजियाबाद में 1526, मेरठ में 1250, वाराणसी में 490 और आगरा में 652 मामले मिले।
 | 
OMICRON IN COUNTRY
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 13681 नए मामले सामने आए हैं। बुधवार को सबसे ज्यादा 1992 मामले गौतमबुद्धनगर, लखनऊ में 2181, गाजियाबाद में 1526, मेरठ में 1250, वाराणसी में 490 और आगरा में 652 मामले मिले। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 57355 हो गई है।ये भी पढ़े:- Corona In Country: 24 घंटे में 1.93 लाख नए संक्रमित; 25 हजार की बढ़ोतरी; तीसरी लहर में पहली बार एक्टिव केस हुए 9 लाख पार

उत्तर प्रदेश में हर घंटे 570 नए कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। वहीं, सहारनपुर में एक कोरोना संक्रमित प्रसूता ने बच्ची को जन्म देने के बाद दम तोड़ दिया। पहली, दूसरी और तीसरी लहर में अब तक 436 लोगों की मौत हो चुकी है।

मृतक महिला के ससुर यशपाल ने बताया कि उसकी बहू मीनू (27) का इलाज सहारनपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। वहां उन्होंने कोरोना के लक्षण दिखाए। जिसके बाद डॉक्टर ने उसे प्रसव के लिए जिला महिला अस्पताल भेज दिया। वहां 9 जनवरी को उनका कोरोना टेस्ट किया गया, जो पॉजिटिव आया। इसके बाद डॉक्टरों ने 10 जनवरी को उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। 11 जनवरी की देर शाम एक गर्भवती महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया। 12 जनवरी को सुबह 3.20 बजे मीनू की मौत हो गई। 

नोएडा और गाजियाबाद में 24 घंटे में 3811 नए मरीज सामने आए हैं। नोएडा में 2230 और गाजियाबाद में 1518 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इन दोनों जिलों में ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16785 हो गई है। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने अस्पतालों के रेट तय किए हैं। नोएडा में वेंटिलेटर बेड के लिए 18 हजार और आईसीयू बेड के लिए प्रतिदिन 15 हजार की दर तय की गई है। 

अधिकांश संक्रमितों में Omicron पाया जा रहा है
वहीं दूसरी ओर Omicron की लहर भी शुरू हो गई है। जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए 270 नमूनों में से 244 में Omicron के प्रकार पाए गए हैं। Omicron संस्करण ने उत्तर प्रदेश के 37 जिलों को अपनी चपेट में ले लिया है। 485 नमूनों में से 285 नमूनों की जीनोम अनुक्रमण रिपोर्ट में कोरोना के इस नए रूप की पुष्टि की गई है। सबसे ज्यादा 114 मामले लखनऊ में हैं। यहां मंगलवार को 106 सैंपल की रिपोर्ट में Omicron मिला है। वाराणसी से आए 99 सैंपलों में भी वही Omicron की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में यह संकट और गहरा गया है। वही विभागीय अधिकारियों की माने तो अब पूरा राज्य कोरोना के इस नए रूप की चपेट में आ गया है और ज्यादातर संक्रमितों में यही पाया जा रहा है। 

उत्तर प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर भयावह होती जा रही है। सभी 75 जिलों में कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। यहां हर घंटे 462 नए केस मिल रहे हैं। उधर, मंगलवार को संक्रमण से 5 लोगों की मौत हो गई। मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर नगर, गोंडा, आजमगढ़ में 1-1 मरीजों की मौत हुई है। 

वाराणसी और अमेठी को छोड़कर औसत से नीचे टीकाकरण
टीकाकरण के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संसदीय सीट वाराणसी (60 फीसदी) और राहुल गांधी की अमेठी (59 फीसदी) को छोड़कर बाकी बड़े नेताओं के गढ़ों की स्थिति बेहद खराब है. राज्य के 43 जिले ऐसे हैं जहां टीकाकरण राज्य के औसत से भी खराब है। इसमें सीएम योगी का गोरखपुर (53.09%), अखिलेश यादव का आजमगढ़ (51.35%) और कन्नौज (52.17%) और मुलायम का गांव इटावा (52.22%) शामिल है। इसके अलावा कानपुर, आगरा, प्रयागराज और मथुरा जैसे शहर भी इस खराब प्रदर्शन में शामिल हैं। उत्तर प्रदेश का सेकेंड डोज एवरेज 53.69 फीसदी है।

dr vinit

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।