बुलंदशहर : एक हजार की शर्त लगा ट्रैक्टर से स्टंटबाजी, रस्से से बांधकर एक-दूसरे का ट्रैक्टर खींचा, एक की मौत
बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां स्टंट करते समय एक ट्रैक्टर पलट गया। इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। दर्दनाक हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Jan 9, 2025, 18:36 IST
|
दो ट्रैक्टरों को रस्सी से एक-दूसरे से बांधने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने मामले की जांच की तो वीडियो दबाई के सूरजपुर मखैना गांव का निकला। वीडियो में दिख रहा है कि जोर आजमाइश के दौरान एक ट्रैक्टर ने दूसरे ट्रैक्टर को पीछे की ओर खींचा। जिसे सूरजपुर मखैना गांव निवासी तेजवीर चला रहा था। READ ALSO:-UP : 'अपने दोस्तों से पत्नी का करवाता रेप, सऊदी अरब में बैठकर देखता वीडियो, बदले में लेता पैसे'; महिला ने पुलिस से लगाई गुहार
इस दौरान तेजवीर का ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। उसके नीचे दबकर तेजवीर की मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना उसका अंतिम संस्कार कर दिया। वीडियो चार जनवरी का बताया जा रहा है। पुलिस ने मामले में दूसरे ट्रैक्टर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान सूरजपुर मखैना गांव निवासी तेजवीर (16) के रूप में हुई है। दोनों युवक किसान हैं। दोनों के पास अपने-अपने ट्रैक्टर थे। दोनों के बीच एक-एक हजार रुपये की शर्त लगी थी कि कौन किसका ट्रैक्टर खींचेगा।
कलुवा के 18 वर्षीय ट्रैक्टर ने तेजवीर के ट्रैक्टर को खींच लिया, जिससे तेजवीर का ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और स्टेयरिंग एक तरफ हो गई, जिससे ट्रैक्टर एक तरफ पलटकर गिर गया और तेजवीर की ट्रैक्टर के नीचे आने से मौत हो गई।
सीओ शोभित कुमार ने बताया- मामला स्टंटबाजी का लग रहा है। दोनों युवकों ने 1000 रुपये की शर्त लगाई थी। कलुवा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।