UP : एक्सिस बैंक के मैनेजर को सुसाइड नोट दिखाकर 40 लाख रुपये लूटने वाला लुटेरा गिरफ्तार, 30 लाख रुपये बरामद
1 अक्टूबर को शामली में कोतवाली क्षेत्र के धीमानपुरा स्थित एक्सिस बैंक से नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे के बल पर 40 लाख रुपये लूट लिए थे और फरार हो गए थे। पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लूटी गई 30 लाख 20 हजार रुपये की रकम और 2 तमंचे बरामद किए हैं।
Updated: Oct 13, 2024, 22:50 IST
|
पुलिस ने रविवार को एक्सिस बैंक शाखा शामली से 01 अक्टूबर 2024 को हुई 40 लाख रुपये की लूट का खुलासा कर दिया। पुलिस ने उसके ही ट्रक पर चालक का काम करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 30.20 लाख रुपये बरामद किए। आरोपी ने बताया कि कर्ज के चलते उसने वारदात को अंजाम दिया।READ ALSO:-मेरठ : रावण दहन से पहले पुलिस ने पुतले को नीचे गिराकर फाड़ा, स्थानीय लोगों ने पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी, कैंट विधायक से करेंगे शिकायत
पूरा मामला क्या था?
दरअसल, 01 अक्टूबर 2024 को शामली के धीमानपुरा स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में मैनेजर नमन जैन के केबिन में चेहरे पर नकाब पहने एक व्यक्ति घुसा। उसने मैनेजर को सुसाइड नोट दिखाया, जिसमें लिखा था कि अगर 10 मिनट के अंदर 40 लाख रुपये कैश का इंतजाम नहीं हुआ तो वह मैनेजर को गोली मारकर हत्या कर देगा और फिर खुद भी आत्महत्या कर लेगा। घबराए मैनेजर ने कैशियर को बुलाकर 40 लाख रुपये कैश आरोपी को सौंप दिए। इसके बाद आरोपी बैंक शाखा से फरार हो गया।
दरअसल, 01 अक्टूबर 2024 को शामली के धीमानपुरा स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में मैनेजर नमन जैन के केबिन में चेहरे पर नकाब पहने एक व्यक्ति घुसा। उसने मैनेजर को सुसाइड नोट दिखाया, जिसमें लिखा था कि अगर 10 मिनट के अंदर 40 लाख रुपये कैश का इंतजाम नहीं हुआ तो वह मैनेजर को गोली मारकर हत्या कर देगा और फिर खुद भी आत्महत्या कर लेगा। घबराए मैनेजर ने कैशियर को बुलाकर 40 लाख रुपये कैश आरोपी को सौंप दिए। इसके बाद आरोपी बैंक शाखा से फरार हो गया।
एसओजी व थाना कोतवाली शामली पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में एक्सिस बैंक शामली में हुई लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए 50,000/- का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से लूटी गयी धनराशि 30,20,000/- रु0 व घटना में प्रयुक्त मो0सा0 व 02 अवैध तमंचे मय 02 जिन्दा कार0 315 बोर बरामद । https://t.co/eJ4x7MX8I1 pic.twitter.com/PXzbeWoi4A
— Shamli police (@PoliceShamli) October 13, 2024
DIG ने किया घटना का खुलासा
डीआईजी सहारनपुर अजय कुमार साहनी ने रविवार को शामली पुलिस लाइन में बैंक डकैती की घटना का खुलासा किया। डीआईजी ने बताया कि पुलिस ने शामली के लिलोन गांव निवासी अमरजीत सिंह को गिरफ्तार किया है, जो पेशे से अपने ट्रक पर चालक का काम करता है। उसकी दूसरे डंपर में भी पार्टनरशिप है। डीआईजी ने बताया कि अमरजीत पर 18-20 लाख रुपये का कर्ज था और ट्रक का लोन भी चल रहा था, जिसके चलते उसने बैंक डकैती को अंजाम दिया।
पांच टीमों ने की मेहनत, 700 से ज्यादा खंगाले कैमरे
डीआईजी ने बताया कि बैंक डकैती का खुलासा करने के लिए पांच टीमें लगाई गई थीं। उनके द्वारा 700 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई और सर्विलांस के जरिए कई फोन नंबरों पर भी नजर रखी गई। जांच के दौरान पुलिस को एक्सिस बैंक के खाताधारक अमरजीत के बारे में अहम सुराग मिले, जिसने 25 सितंबर को बैंक लूटने का पहला प्रयास किया था, लेकिन वह असफल रहा। इसके बाद वह एक अक्टूबर को वापस लौटा और डकैती को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।
डीआईजी ने बताया कि बैंक डकैती का खुलासा करने के लिए पांच टीमें लगाई गई थीं। उनके द्वारा 700 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई और सर्विलांस के जरिए कई फोन नंबरों पर भी नजर रखी गई। जांच के दौरान पुलिस को एक्सिस बैंक के खाताधारक अमरजीत के बारे में अहम सुराग मिले, जिसने 25 सितंबर को बैंक लूटने का पहला प्रयास किया था, लेकिन वह असफल रहा। इसके बाद वह एक अक्टूबर को वापस लौटा और डकैती को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।
फर्जी नंबर प्लेट का इस्तेमाल किया, कैराना से लाया था हथियार
एसपी शामली रामसेवक गौतम ने बताया कि अमरजीत ने वारदात के दौरान अपनी बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट का इस्तेमाल किया था और उसने यह भी बताया कि वारदात के दौरान इस्तेमाल किए गए हथियार कैराना निवासी मोहम्मद दिलशाद नामक व्यक्ति से खरीदे थे, जिसके बारे में पूछताछ की जा रही है। अफसरों ने बताया कि अमरजीत दो बच्चों का पिता है और पूछताछ में उसने बताया है कि बैंक डकैती के बाद उसे सिर्फ 36 लाख रुपये की नकदी मिली थी, जिसमें से उसने कुछ पैसे निजी कर्ज चुकाने में खर्च कर दिए। एसपी ने बताया कि बैंक से लूटी गई बाकी रकम बरामद करने के लिए आरोपी को रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की जाएगी।
एसपी शामली रामसेवक गौतम ने बताया कि अमरजीत ने वारदात के दौरान अपनी बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट का इस्तेमाल किया था और उसने यह भी बताया कि वारदात के दौरान इस्तेमाल किए गए हथियार कैराना निवासी मोहम्मद दिलशाद नामक व्यक्ति से खरीदे थे, जिसके बारे में पूछताछ की जा रही है। अफसरों ने बताया कि अमरजीत दो बच्चों का पिता है और पूछताछ में उसने बताया है कि बैंक डकैती के बाद उसे सिर्फ 36 लाख रुपये की नकदी मिली थी, जिसमें से उसने कुछ पैसे निजी कर्ज चुकाने में खर्च कर दिए। एसपी ने बताया कि बैंक से लूटी गई बाकी रकम बरामद करने के लिए आरोपी को रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की जाएगी।
धमकी से डरा मैनेजर
खुलासे के दौरान पुलिस लाइन पहुंचे बैंक मैनेजर नमन जैन ने बताया कि बैंक शाखा से सिर्फ 40 लाख रुपये की नकदी लूटी गई थी, जिसकी पुष्टि सीसीटीवी फुटेज के रिकॉर्ड से भी हो सकती है। मैनेजर ने बताया कि जब आरोपी उसके केबिन में घुसे और सुसाइड नोट के जरिए उसे जान से मारने की धमकी दी तो वह डर गया और विरोध नहीं कर सका।
खुलासे के दौरान पुलिस लाइन पहुंचे बैंक मैनेजर नमन जैन ने बताया कि बैंक शाखा से सिर्फ 40 लाख रुपये की नकदी लूटी गई थी, जिसकी पुष्टि सीसीटीवी फुटेज के रिकॉर्ड से भी हो सकती है। मैनेजर ने बताया कि जब आरोपी उसके केबिन में घुसे और सुसाइड नोट के जरिए उसे जान से मारने की धमकी दी तो वह डर गया और विरोध नहीं कर सका।
पुलिस टीम को 50 हजार रुपए का इनाम
डीआईजी साहनी ने बताया कि वारदात को सुलझाने वाली पुलिस टीम को 50 हजार रुपए का इनाम और प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की गई है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त दो तमंचे, दो कारतूस, एक बाइक, कपड़े और एक बैग भी बरामद किया गया है।
डीआईजी साहनी ने बताया कि वारदात को सुलझाने वाली पुलिस टीम को 50 हजार रुपए का इनाम और प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की गई है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त दो तमंचे, दो कारतूस, एक बाइक, कपड़े और एक बैग भी बरामद किया गया है।