अयोध्या राम मंदिर: पहली बारिश में ही टपकने लगी राम मंदिर की छत, मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बताई सच्चाई

 राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास कहते हैं, "यह बहुत आश्चर्यजनक है। इतने सारे इंजीनियर यहां हैं और 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा भी हुई, लेकिन छत से पानी टपक रहा है। किसी ने ऐसा नहीं सोचा होगा।"
 | 
RAM MANDIR
कुछ दिन पहले अयोध्या के नए रेलवे स्टेशन 'अयोध्या धाम' की दीवार गिरने का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा था। हालांकि, पीआईबी फैक्ट चेक ने बताया कि गिरी हुई दिखाई गई दीवार अयोध्या के पुराने रेलवे स्टेशन की है। अब खबर सामने आई है कि 'राम मंदिर' में मानसून से पहले की पहली बारिश में ही छत से पानी टपक रहा है। हालांकि, इसमें कितनी सच्चाई है, मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने इस पर सफाई दी।READ ALSO:-संसद पहुंचते ही नगीना लोकसभा सीट से सांसद बोले-'जब तक चंद्रशेखर आजाद संसद में है, तब तक हर जुल्म के खिलाफ आवाज उठेगी...'

पहली बारिश में ही पानी टपकने लगा...
आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा, जहां रामलला विराजमान हैं, वहां पहली बारिश में ही पानी टपकने लगा है। इसके साथ ही अन्य जगहों पर भी पानी टपक रहा है। आचार्य ने इसकी जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर से पानी निकलने का कोई रास्ता नहीं है। यह समस्या बहुत बड़ी है, क्योंकि ऊपर से पानी टपकने लगा है। मेरी अपील है कि सबसे पहले इस समस्या का समाधान किया जाए।

 

मुख्य पुजारी ने किया बड़ा खुलासा-:

 


2025 तक भी पूरा नहीं हो पाएगा निर्माण कार्य
मंदिर निर्माण को लेकर आचार्य ने कहा, अभी 2024 के एक साल बाद यानि 2025 है। इस एक साल में मंदिर का निर्माण पूरा होना असंभव है। क्योंकि मंदिर निर्माण के लिए अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है।

 KINATIC

22 जनवरी को हुआ था उद्घाटन
मालूम हो कि इसी साल 22 जनवरी को अयोध्यानगरी में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम हुआ था। मंदिर को बने अभी एक साल भी पूरा नहीं हुआ है और राम मंदिर के मुख्य पुजारी का कहना है कि पहली ही बारिश में छत से पानी टपकने लगा है। उन्होंने इसकी जांच की भी मांग की है।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।