अयोध्या गैंगरेप मामला: आरोपी का DNA TEST कराकर इंसाफ़ का रास्ता निकाले, हमलावर BJP को अखिलेश यादव का जवाब
अयोध्या गैंगरेप मामले में अखिलेश यादव ने कहा है कि जो भी दोषी है उसे कानून के मुताबिक पूरी सजा मिलनी चाहिए, लेकिन अगर डीएनए (DNA) टेस्ट के बाद आरोप झूठे साबित होते हैं तो इसमें शामिल सरकारी अधिकारियों को भी बख्शा नहीं जाना चाहिए। यही न्याय का तकाजा है।
Aug 3, 2024, 16:44 IST
|
अयोध्या गैंगरेप मामले में राजनीति तेज हो गई है। मामले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव का भी बयान सामने आया है। उन्होंने पीड़िता के लिए न्याय की मांग की है। अखिलेश ने कहा कि इस कुकृत्य में जिन लोगों पर आरोप लगे हैं, उन सभी का डीएनए टेस्ट कराकर न्याय का रास्ता निकाला जाना चाहिए, न कि सिर्फ आरोप लगाकर राजनीति की जानी चाहिए। जो भी दोषी हो उसे कानून के मुताबिक पूरी सजा मिलनी चाहिए, लेकिन अगर डीएनए टेस्ट के बाद आरोप झूठे साबित होते हैं तो इसमें शामिल सरकारी अधिकारियों को भी नहीं बख्शा जाना चाहिए। यही न्याय की मांग है।READ ALSO:-बागपत में गैंगवार, दो की हत्या, खून से लथपथ मिले शव, हिस्ट्रीशीटर को 14 गोलियां मारी, एक घायल; घर से बुलाकर ले गए थे
पीड़िता को तुरंत 20 लाख की मदद करे सरकार- सपा
वहीं, समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर कहा है कि मामले में पीड़िता की मदद करने की बजाय सरकार समाजवादी पार्टी को बदनाम करने की साजिश में लगी हुई है। सरकार को तुरंत पीड़िता को 20 लाख रुपये की आर्थिक मदद देनी चाहिए।
वहीं, समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर कहा है कि मामले में पीड़िता की मदद करने की बजाय सरकार समाजवादी पार्टी को बदनाम करने की साजिश में लगी हुई है। सरकार को तुरंत पीड़िता को 20 लाख रुपये की आर्थिक मदद देनी चाहिए।
समाजवादी पार्टी सरकार में कितने डीएनए टेस्ट हुए- मायावती
उधर, बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अयोध्या गैंगरेप मामले में आरोपियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा की जा रही सख्त कार्रवाई उचित है, लेकिन समाजवादी पार्टी द्वारा आरोपियों का डीएनए (DNA) टेस्ट कराने की बात कहने से क्या समझा जाए, जबकि एसपी को यह भी बताना चाहिए कि उनकी सरकार में ऐसे आरोपियों के कितने डीएनए (DNA) टेस्ट हुए हैं?
सरकार को भेदभाव से ऊपर उठकर ठोस कदम उठाने चाहिए
मायावती ने आगे कहा कि यूपी में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था, खासकर महिला सुरक्षा और उत्पीड़न आदि को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच अयोध्या और लखनऊ आदि की घटनाएं काफी चिंताजनक हैं। बेहतर होगा कि सरकार इन्हें रोकने के लिए जाति-समुदाय और राजनीति से ऊपर उठकर सख्त कदम उठाए।
मोईद खान के घर पर चला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर
अयोध्या गैंगरेप मामले में आरोपी मोईद खान के खिलाफ योगी सरकार ने कार्रवाई तेज कर दी है। प्रशासन की टीम ने आरोपी मोईद खान के घर पर बुलडोजर चलाया। इसके अलावा मोईद खान की बेकरी को भी सील कर दिया गया है। उसकी बेकरी का लाइसेंस भी निरस्त किया जाएगा।
अयोध्या गैंगरेप मामले में आरोपी मोईद खान के खिलाफ योगी सरकार ने कार्रवाई तेज कर दी है। प्रशासन की टीम ने आरोपी मोईद खान के घर पर बुलडोजर चलाया। इसके अलावा मोईद खान की बेकरी को भी सील कर दिया गया है। उसकी बेकरी का लाइसेंस भी निरस्त किया जाएगा।