अमरोहा : मुस्लिम शिक्षक ने छात्रा से छेड़छाड़ करते हुए शादी का प्रस्ताव रखा, धर्म बदलने का दबाव बनाया; हुआ गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के अमरोहा के मंडी धनौरा क्षेत्र में स्थित एक इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली कक्षा 9 की छात्रा के साथ समुदाय विशेष के शिक्षक ने छेड़छाड़ की। इतना ही नहीं उसने उसे परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर शादी का प्रस्ताव रखा और एक लाख रुपये की रिश्वत देकर उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया।
Nov 21, 2024, 13:04 IST
|
अमरोहा के धनौरा थाना क्षेत्र स्थित एक इंटर कॉलेज में शिक्षक की करतूत सामने आई है। आरोप है कि दूसरे समुदाय के शिक्षक ने कक्षा 9 में पढ़ने वाली छात्रा को शादी का प्रस्ताव दिया और उसका हाथ पकड़कर छेड़छाड़ की। छात्रा ने विरोध किया तो उसे फेल करने की धमकी दी। छात्रा ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी तो वे दंग रह गए। Read also:-उत्तर प्रदेश में घने कोहरे के साथ कंपकंपाने वाली ठंड शुरू, मेरठ, मुजफ्फरनगर में तापमान पहुंचा 10 डिग्री, 1 दिसंबर से कड़ाके की सर्दी
इसकी भनक जब बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को लगी तो वे परिजनों के साथ कॉलेज पहुंचे और हंगामा किया। हालांकि परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
बताया गया कि नंदपुर बीटा गांव निवासी शाहिद एक इंटर कॉलेज में गणित पढ़ाता है। वह कक्षा नौ का क्लास टीचर भी है। आरोप है कि 15 दिन पहले शिक्षक शाहिद ने कक्षा नौ की छात्रा से अपने प्रेम का इजहार किया। छात्रा ने घर जाकर यह बात अपनी मां को बताई। छात्रा की मां ने कॉलेज पहुंचकर उप प्रधानाचार्य से शिक्षक की शिकायत की, लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इसके बाद आठ दिन पहले शिक्षक ने फिर छात्रा से शादी करने, उसकी पढ़ाई का खर्च उठाने, दूसरा धर्म अपनाने और निकाह करने का प्रस्ताव रखा। इस दौरान उसने उसका हाथ पकड़कर छेड़छाड़ भी की। आरोप है कि शिक्षक ने छात्रा को फेल करने और जिंदगी बर्बाद करने की धमकी भी दी।
छात्रा की शिकायत पर बुधवार को बजरंग दल और विहिप कार्यकर्ता परिजनों के साथ कॉलेज पहुंचे। इस दौरान शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई को लेकर हंगामा शुरू हो गया। यह देख आरोपी शिक्षक ने भागने का प्रयास किया, लेकिन बजरंग दल और विहिप कार्यकर्ताओं ने भाग रहे शिक्षक को दौड़ाकर पकड़ लिया।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया और शिक्षक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने शिक्षक शाहिद के खिलाफ छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वहीं, कॉलेज प्रबंधन ने आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया है।