UP : आगरा रेलवे स्टेशन के पास पातालकोट एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, पूरी बोगी जलकर हो गई खाक, देखें वीडियो
पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन पंजाब के फिरोजपुर छावनी और मध्य प्रदेश के सिवनी के बीच चलती है।
Oct 25, 2023, 18:53 IST
| 
उत्तर प्रदेश के आगरा रेलवे स्टेशन (Agra Railway Station) के पास रविवार को बड़ा हादसा हो गया। न्यूज एजेंसी PTI ने एक अधिकारी के गोदाम से पता लगाया कि आगरा स्टेशन के पास पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन की एक रेनॉल्ट में आग लग गई। रेलवे के आगरा मंडल की जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने कहा कि किसी भी घटना की कोई खबर नहीं है। जानकारी के लिए बता दें कि पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन (Patalkot Express Train) पंजाब के महाराजपुर भोपाल और मध्य प्रदेश के सिवनी के बीच चलती है।READ ALSO:-अब NCERT की किताब में बदल जाएगा देश का नाम, अब India की जगह होगा भारत...प्रस्ताव सर्वसम्मति से स्वीकर
@khabreelal_news UP : आगरा रेलवे स्टेशन के पास पातालकोट एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, पूरी बोगी जलकर हो गई खाक, pic.twitter.com/Js4xsyM1QK
— MK Vashisth-Managing Editor-Khabreelal Media & PR) (@vadhisth) October 25, 2023
बोगी को किया गया ट्रेन से अलग
रेलवे के एक सूत्र के मुताबिक न्यूज एजेंसी ने बताया कि ट्रेन के आगरा स्टेशन से रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे इंजन के बंद होने के बाद चौथे नंबर पर आग लग गई। इसके बाद ट्रेन को खाली कर दिया गया और रेस्टलेस को खाली कर दिया गया। इस बात का पता नहीं चल सका कि आग कैसे लगी। रिपोर्ट के मुताबिक, जिस बोगी में आग लगी थी उसे ट्रेन से अलग कर दिया गया है।
