Video : बाइक को टक्कर मार 1 किमी तक घसीटकर ले गया कार चालक; चिंगारी निकलती रही, लेकिन नहीं रुका

गाजियाबाद में एक कार चालक ने किया हंगामा। अपनी कार से बाइक को टक्कर मारने के बाद तेज रफ्तार से उसे कई किलोमीटर तक घसीटता रहा। 
 | 
GZB
गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में फिल्मी अंदाज हादसा हो गया। एक कार बाइक से टकरा गई। आमतौर पर ऐसे में देखा गया है की ड्राइवर गाड़ी रोक देता है, लेकिन यहां कार मालिक ने 1 किमी तक अपनी कार से बाइक घसीटता रहा। बाइक कार के बोनट में फंस गई। बाइक सड़क पर घसीटते हुए चिंगारी छोड़ती रही। लोगों ने कार का पीछा कर उसे रोक लिया। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।Read Also:-   UP : एक की सदस्यता रद्द, विक्रम सैनी के खिलाफ कोई निर्णय नहीं, ये दो कानून कैसे, आजम खान प्रकरण में जयंत चौधरी की चिठ्ठी से आया नया मोड़

 

कार के नीचे फंसी बाइक, चालक गाड़ी भगाता रहा
सीओ स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया, ''घटना रात करीब 11 बजे इंदिरापुरम इलाके के मंगल चौक पर हुई। कार सवार का नाम अभिषेक है। जबकि बाइक सवार का नाम हवा सिंह है। हवा सिंह मेरठ के खरखोदा इलाके का रहने वाला है। कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी।हवा सिंह को हादसे में कोई चोट नहीं आई, लेकिन उसकी बाइक कार के आगे के हिस्से में फंस गई। 

 



बाइक फंसने पर भी अभिषेक ने कार नहीं रोकी, बल्कि स्पीड बढ़ा दी। इस मामले में अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उसने गाड़ी क्यों नहीं रोकी, हादसा क्यों इतना बड़ा क्यों होने दिया, ऐसे सवाल उठ रहे हैं। 

 

एक लड़की ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया। वह अपने पिता के साथ मंगल चौक पर मौजूद थीं। उन्होंने भी कार चालक को रोकने का प्रयास किया। जब वह नहीं रुका तो पिता-पुत्री उसके पीछे-पीछे अपनी-अपनी स्कूटी लेकर दौड़ पड़े। फिर वह अपने मोबाइल से पूरी घटना का वीडियो शूट करती रही। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि कार बाइक को घसीटते हुए करीब 1 किमी की दूरी तय कर चुकी थी। 

 

इस दौरान बाइक से चिंगारी निकलती रही। कई बाइक सवार भी उसके पीछे हो लिए। पुलिस ने शुरू में मामले को शांत किया था। लेकिन वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी। 
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।