उत्तर प्रदेश : सड़क पर लड़ रहे दो युवकों को कार ने उड़ाया, हवा में उछला युवक और फिर उठ गया, उसके बाद क्या हुआ....... देखें वायरल Video
उत्तर प्रदेश : सड़क पर लड़ रहे दो युवकों को कार ने उड़ाया, हवा में उछला युवक और फिर उठ गया, उसके बाद क्या हुआ....... देखें वायरल Video
Sep 22, 2022, 18:34 IST
| 
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सफेद रंग की तेज रफ्तार कार पीछे से आती है और सड़क पर लड़ रहे दो युवकों को इतनी जोर से टक्कर मारती है कि युवक हवा में उछाल पड़ते हैं। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो गाजियाबाद के मसूरी का है, जहां सड़क पर छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई थी। Read Also:-अब आएगा WhatsApp Status लगाने का बेहतरीन और लाजवाब फीचर, बहुत ही अमेजिंग है ये नया फीचर
पता चला है कि सड़क पर झगड़ने वाले छात्र मसूरी के एक निजी कॉलेज के छात्र थे, जो बीबीए और बीसीए का कोर्स कर रहे थे। पुलिस का कहना है कि यह झगड़ा सीनियर और जूनियर छात्रों के बीच हुआ। पुलिस फरार छात्रों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान चला रही है।
बीच सड़क पर दो छात्र गुटों में हुई जमकर मारपीट
— खबरीलाल (@khabreelal_news) September 22, 2022
इसके बाद सफेद रंग की एक कार तेजी से आती है और दो छात्रों को टक्कर मार देती है और छात्र हवा में उछल पड़ते हैं।
वायरल वीडियो गाजियाबाद के मसूरी का है।#Ghaziabad #ViralVideo pic.twitter.com/8N9GtHYRIh
छात्र टक्कर होने के बावजूद भी लड़ते रहते हैं
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बड़ी संख्या में छात्र आपस में भिड़ रहे हैं और मारपीट कर रहे हैं। तभी एक तेज रफ्तार कार आती है और छात्र इधर-उधर भागने लगते हैं। लेकिन उनमें से दो लगातार एक दूसरे को पीटते रहते हैं तभी तेज रफ्तार कार ने दोनों को जोरदार टक्कर मारी और दोनों छात्र हवा में उछल पड़ेसब से बड़ी बात यह है कि छात्र उठते हैं और फिर लड़ने लगते हैं।
उक्त सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक,ग्रामीण @drIRAJRAJA की वीडियो बाइट ।@Uppolice https://t.co/Z7hkBgOWlz pic.twitter.com/Y3hXMQfljU
— GHAZIABAD POLICE (@ghaziabadpolice) September 21, 2022
कार जब्त, कई छात्र हिरासत में
घटना के बाद पुलिस ने कहा, ''मसूरी थाना क्षेत्र का एक मामला संज्ञान में आया है, जिसमें कॉलेज के कुछ छात्र आपस में लड़ते नजर आ रहे हैं और इसी बीच एक कार आती है और दो छात्रों से टकरा जाती है। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कुछ लड़कों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने कहा है कि छात्रों को टक्कर मारने वाले वाहन को जब्त कर लिया गया है।इस मामले में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
